Home | Looking for something? Sign In | New here? Sign Up | Log out

शनिवार, 23 जुलाई 2011

स्टार न्यूज़ की माफ़ी का क्या करें ?


हाई कोर्ट की हड्की के बाद आखिरकार स्टार न्यूज़ ने स्पीक एशिया के खिलाफ चलाये गए अपने झूठे दुष्प्रचार के लिए खेद व्यक्त किया है, लेकिन मुझे ये समझ नहीं आता है की हम इस खेद का क्या करें. उनके खेद को हम अगर रख भी लें तो हम उसका हमें क्या फायदा , खेद को काट कर अचार भी नहीं डाला जा सकता है, कुल मिलाकर खेद बिलकुल बेकार की चीज़ है, और अगर स्टार न्यूज़ ने खेद व्यक्त कर भी दिया तो वो कौन सी घटने वाली चीज़ है, जो कम हो जायगी.
      अगर हिटलर आ कर खेद व्यक्त करे की "उसने गैस चैम्बर्स में जितने भी यहूदियों की हत्या की है, वो उन सभी के लिए माफ मांगता है". अब आप को क्या लगता है की उन लाखों औरतों, बच्चों , पुरुषों ने जिन्होंने उन गैस चम्बेर्स के अंदर पीड़ा से भरी हुई अंतिम साँसे ली ,और जिन लोगो ने अपने बच्चो को अपनी आँखों के सामने तड़प कर मरते हुए देखा, हिटलर द्वारा केवल खेद व्यक्त कर देने से वो माफ़ी के योग्य हो गया ?
    स्टार न्यूज़ ने २० लाख लोगो के सपनो से खेला है, मै ऐसे कई लोगो को जानता हू जो पिछले  १ वर्ष से स्पीक एशिया की रोटी ही खा रहे थे ,ऐसे बेरोजगार युवको को जानता हू जिनकी आँखों में स्पीक एशिया ने सुनहरे भविष्य की एक चमक ला दी थी, स्टार न्यूज़ ने ऐसे लोगो में मूह से रोटी छीनी है, व्यापार की एक बिलकुल नयी अवधारणा को पगु बना दिया. माफ़ी मांग लेने से स्टार न्यूज़ के पाप कम नहीं हो जाते, बल्कि और बढ़ जाते हैं, क्यों की उसने केवल एक न्यूज़ के लिए माफ़ी मांगी है, उन हजारों न्यूज़ के लिए नहीं जो वो पिछले लगभग १० वर्षों से अपने व्यवसायिक लाभ के लिए प्रकाशित कर रहा है, और जिन न्यूज़ ने लाखो लोगो के जीवन में जहर घोला होगा, लेकिन वे बेचारे स्पीक एशिया की तरह मजबूती के साथ खड़े नहीं रह सके होंगे और हजारों ने तो चुपचाप शोषण का शिकार होना स्वीकार कर लिया होगा.
   कार्ट द्वारा स्टार न्यूज़ को कम से कम १ वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया जाना चाहिए, ये सही मायनों में एक कठोर और सही निर्णय होगा, ये अन्य न्यूज़ चैनल्स के लिए भी एक सबक होगा की ताकत का उपयोग जनहित में होना चाहिए, संहार में नहीं. स्टार न्यूज़ ने २० लाख लोगो के जीवन को प्रभावित किया है और इसे छोटी बात तो बिलकुल भी नहीं समझा जाना चाहिए

रविवार, 10 जुलाई 2011

अब खाना टॉयलेट सीट पर रख कर खाइए

अभी कल मैंने डोमेक्स का एक नया विज्ञापन देखा , जिसमे डोमेक्स से साफ़ करने के बाद टॉयलेट इतना कीटाणु रहित हो गया की साफ़ करने वाली महिला ने उसे अपने हाथ से ऐसे रगडा जैसे विम बार के विज्ञापन में महिला बर्तन को साफ़ करने बाद रगडती है, और उसके हाथ में एक भी कीटाणु नहीं आया. ये तो सचमुच में हद हो गयी, वह दिन दूर नहीं जब कोई कंपनी ऐसा विज्ञपन दिखायेगी जिसमे उसका प्रोडक्ट इस्तेमाल करने भर से टॉयलेट सीट इतनी साफ़ हो जायगी की आप खाना भी उस पर परोस कर खा सकोगे.
        मुझे ये समझ नहीं आता की मीडिया आम आदमी को क्या मूर्ख समझती है? वैसे वो गलत नहीं समझती, कुछ हद तक तो बात सही भी है ,मीडिया ये जानती है की टीवी अधिकांश मध्य वर्ग का आदमी ही देखता है , तब विज्ञापन भी उसी लेवल के दिखाए जाते हैं ,क्या आप ने कभी मर्सिदिस का विज्ञापन टीवी पर देखा? क्या कारण है की , sony,Apple,के विज्ञापन बहुत कम टीवी पर दिखाए जाते हैं ,इनके विज्ञापन आप को इंग्लिश पेपर, इंग्लिश मग्जीन में ही दिखाई देंगे, डोमेक्स और रिन की सफेदी, निरमा की चमक के विज्ञापनों ही आप को प्राइम टाइम पर दिखाई देंगे , ये विज्ञापन अधिकांशतः इतने बचकाने होते हैं की आप को हंसी आ जायगी.
      मीडिया लोगो को मूर्ख समझ कर बस जहा चाहता है , और जैसा चाहता हांकता है, कोल्ड ड्रिंक्स के विज्ञापनों को ही देख लीजिए, कोई मतलब होता है उनका?  "तुमने अपने थम्सअप के लिए क्या क्या किया है " कोल्ड ड्रिंक न हो गयी सांस के रोगी की दवा हो गयी की अगर नहीं मिली तो मौत हो जायगी, और देखिये " डर के आंगे जीत है" अगर आप डीयू पियोगे तो आप पाहाड से भी कूद जाओगे , इतनी हिम्मत आ जायगी आपमें , कंपनी ये बताये की ऐसा उस में क्या मिला दिया है की आदमी का दिमाग सुन्न हो जायेगा और वो पहाड़ से भी बिना किसी भय के कूद जाएगा, और देखिये " यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रेशोलोजी " अपनी गर्लफ्रेंड की बोरिंग बातो से कैसे बचें ? अगर आप sprite पी लें तो आप जान जाओगे की कैसे बचें,  वैसे आपको क्या लगता है आप जान जाओगे , मै तो नहीं जान पाया, क्या कम्पनी पर केस कर दूं? आप को क्या लगता है की ऐश्वर्य राय लक्स साबुन से नहाती है? वो जिस साबुन से नहाती है उसका आप ने नाम भी नहीं सुना होगा , आप ये भी जानते हो फिर भी लक्स खरीदते हो
        असल में ये सब कुछ भी नहीं है बस मनोविज्ञान है , जिससे मीडिया में माध्यम से भुनाया जाता है , वर्ना कौन मूर्ख होगा जो मात्र ०.७५ पैसे के कार्बोनेटेड वाटर को १० रुपये में खरीद कर पिएगा, लगभग हर जगह यही हाल है , अपने प्रोडक्ट को जनता के बीच रखिये और उस विज्ञापन का पैसा भी उन्ही से वसूल कीजिये , और जनता इतनी मूर्ख की उसके पास कुछ भी सोचने समझने की शक्ति ही नहीं है, जैसा जो बताया जाता है मान लेती है, कम्पनियों के घटिया से घटिया प्रोडक्ट भी विज्ञापनों की आड़ में चल जाते हैं.
         ये धंधा इतना फल फूल रहा है की अगर कोई इस धंधे के बीच में आया तो उसको कैसे भी किसी भी तरह से रास्ते से हटा दिया जाता है,एक नए बदलाव के साथ आई एक कंपनी जिसने प्रोडक्ट को सीधे उपभोक्ता के हाथ में पहुचाने का विजन रखा, और वो थी speak asia. लेकिन बड़े बड़े उधोगपति मीडिया की तलवार ले कर उसके पीछे पड़ गए , आखिर विज्ञापनों के सहारे अपने घटिया प्रोडक्ट्स अब वो कैसे बेच पाएंगे, खत्म हो जायेगी मीडिया की दादा गिरी, अब आप ३२००० की lcd tv की जगह ३२००० में led tv ले सकते हैं, क्यों की यहाँ विज्ञापन का खर्चा लगभग न के बराबर है, अगर २० लाख लोगो का हाथ स्पीक एशिया के साथ न होता तो ये कंपनी भी मिट्टी में मिल गयी होती और ये विजन भी.
       लेकिन एक नया YUG प्रारंभ होने वाला है और हम उसके साक्षी बनेंगे.

बुधवार, 15 जून 2011

बाबा और अन्ना जिद्दी बच्चे

अन्ना कभी लोकपाल बिल के मसौदे को ले कर भूख हड़ताल पर बैठ जाते हैं, तो कभी रामलीला मैदान पर हुई घटना को ले कर, बेचारे बाबा रामदेव तो उनके अनुसरण में ही फंस गए, अन्ना को देख कर बाबा भी काला धन वापस लाने को मुद्दा बना कर बैठ गए धरने पर, बोले १२१ करोर लोग उनके साथ हैं, लेकिन रामलीला मैदान की घटना के बाद तो २१ लोग भी उनके साथ नहीं आये.
      बाबा और अन्ना के क्रिया कलाप देख कर मुझे उस जिद्दी बच्चे के याद आती है जो खिलौना न मिलने पर खाना नहीं खाता है, उस बच्चे को सही और गलत से कोई मतलब नहीं, उसे तो बस खिलौना चाहिए, बेचारे माँ बाप अगर गरीब हों और आर्थिक स्तिथि ठीक न हों तो खिलौना भला कहा से खरीद के दे दें. पहले तो बेटे को सम्झातें हैं की बेटा मान जाओ, खाना खा लो, ये खिलौना अच्छा नहीं है, तुम्हे चोट लग जायगी, बच्चो के खेलने की चीज़ नहीं है, तुम गंदे बच्चे मत बनो खाना खा लो बेटा खाना खा लो,
       लेकिन जब बच्चे को समझ में नहीं आता है, और वो अपनी भूख हड़ताल खत्म नहीं करता है तो माँ बाप उसकी पिटाई कर देते है और मार-मार कर उसे खाना खिला देते हैं, अधिकाँश मामलों में तो जिद्दी बच्चे मार से मान जाते हैं, जो नहीं मानते उन्हें दो दिन बाद ही ये एहसास होता है की मान जाते तो ही अच्छा था, अब खिलौना तो मिलना नहीं है और भूखे अलग से मरे जा रहें हैं.
      लेकिन जब तक माँ बाप मनाने नहीं आयेंगे तब तब तक भला कैसे खाना खा लें, आखिर बच्चे का भी कोई अहं होता है. लेकिन माँ बाप तो अब एक बार मना चुके, अब दुबारा तो मनाने से रहे ,लेकिन तभी कही से चाचा आ जाते हैं , कहते हैं " मै करूँगा मध्यस्ता, मै तुद्वाऊंगा बच्चे की भूख हड़ताल " .बच्चा तो इसी इन्तेज़ार में बैठा था, चाचा जा कर बच्चे को जूस पिलाते हैं और इसी के साथ बच्चे की भूख हड़ताल टूट जाती है, बच्चे का अहं भी रह जाता है, और चाचा का प्यार सबको दिखाई देता है.

शनिवार, 11 जून 2011

ESPN Cricket वेबसाइट पर स्पीक एशिया का विज्ञापन

ESPN Cricket वेबसाइट पर स्पीक एशिया का विज्ञापन देखा जा सकता है
वेबसाइट का एड्रेस है 

इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर स्पीक एशिया का विज्ञापन

इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर स्पीक एशिया का विज्ञापन  देखा जा सकता है
वेबसाइट का एड्रेस है 
http://www.indianrail.gov.in/pnr_stat.html

सोमवार, 6 जून 2011

जनतंत्र गया भाड़ में, अब देश बाबा और अन्ना के हिसाब से चलेगा , Democracy was go to hell, now run the country according to Baba and Anna

बाबा और अन्ना की मांगे चाहे कितनी ही सही हो लेकिन उनके तरीके को बिलकुल भी सही नहीं ठहराया जा
सकता है, अन्ना और बाबा कोई जन सेवक नहीं हैं और न ही वे जनता द्वारा चुने गए हैं,मीडिया द्वारा जबर्दस्त समर्थन मिलने का फायदा ही केवल वे उठा रहें हैं, अगर उनके हिसाब से सारे नियम कानून बनने लगे तो फिर मेरा भी हक है की मै जैसा चाहता हू वैसा ही कानून बन जाये, आखिर मै किस तरह से अन्ना और बाबा से जुदा हू? मै भी कल अनशन पर बैठ जाऊँगा और अपने हिसाब से कानून की मांग करने लगूंगा लेकिन मेरा साथ कभी भी मीडिया नहीं देगा, क्यों की यहाँ उसको T.R.P.  नहीं मिलेगी,
    
मीडिया को आम आदमी के हित से कोई लेना  देना नहीं है, जो माँगे  बाबा और अन्ना मांग रहे हैं अगर वही माँगे  लेकर आप धरने पर बैठ जाते तो कोई मीडिया आप का समर्थन करने नहीं आता, क्यों की आप से उन्हें T.R.P. नहीं मिलने वाली, बेचारी सरकार बाबा और अन्ना से नहीं, बल्कि पथभ्रस्त मीडिया से डरी हुई है, जनतंत्र का खून हो रहा है और भारत  की मूर्ख  जनता बाबा और अन्ना को अपना महान नेता मान बैठी है,
       किसी को महान बनाना और किसी को नीचे गिराना सब मीडिया के हाथ में है, क्या नसीरुद्दीन साह , अमिताभ बच्चन से कम बड़े अभिनेता हैं ? सच तो ये है की नासिर कई मामले में अमिताभ से बेहतर हैं , अमिताभ मीडिया की देन हैं .
       हाल में स्पीक एशिया वाले मामले को नहीं भूलना चाहिए, जब स्टार न्यूज़ ने मोटिव बना कर स्पीक एशिया पर उल जलूल आरोप लगाये. बाद में सब गलत साबित हुए, लेकिन मीडिया का कुछ नहीं बिगड़ा, हा इतना जरूर हुआ की मीडिया को पहली बार २० लाख लोगो जबर्दस्त विरोध सहना पड़ा, लेकिन स्पीक एशिया को इससे बड़ा नुक्सान हुआ, आखिर इस नुक्सान की भरपाई कौन करेगा.
       कुल मिलाकर मीडिया भारत की जनता को भेड़ बकरियों की तरह जहा जिस दिशा में चाहता है हांक देता है, और सोचने समझने में असमर्थ भारत की जनता उसी तरफ चल देती है, वो ये भूल जाती है की मीडिया में बैठे लोग कोई समाज सेवी या संत आत्मा नहीं हैं , बल्कि वो पूरे तरह से व्यवसायी हैं , जिनका व्यावसायिक हित ही मायने रखता है, मीडिया केवल जनता की भावनाएं अपने हित के लिए भुनाता है.


Baba and asked for Anna but no matter how right their way at all can justify, Anna and Claus are not a public servant nor are they elected by the public, the media only by the great advantage of getting support They're picking up, if their per the rules were to become law, then I have a right as I want to be the same Let the law, after all I am part of how Anna and sage? I will also sit on hunger strike yesterday to demand and its own laws Alghwanga but I will not ever with the media, why it's here TRP Will not be
     
The media has nothing to do with the interests of common people, who are seeking asked Baba and Anna with the same demands if you sit on a dharna to support any media you do not, why you TRP them Not going to, such as Anna Baba and the government, but pathbhrast media is scared of democracy has been murdered and the Indian sage and Anna stupid people value their great leader is sitting
       
Creating a great all media in the hands of a drop down, what Naseeruddin Shah, Amitabh Bachchan at the major actors? Sultan of truth is in many cases are better than Amitabh, Bachchan are media creation.
       
Speak in Asia should not forget the recent case, the Star News to make the motive Speak Asia UL Jlul allegations. After all proved wrong, but the media nothing impaired, HA was so sure the media for the first time 20 million people suffered great opposition, but greater losses Speak Asia, after all, will pay the damage.
       
Overall, like sheep to the media where people of India to the direction in which Hank does, and think would fail to understand the people of India on the same side, he forgets that people sitting in the media of a social service or saint soul, but also the way they are businessmen, whose business interests have the means, the media is just people's feelings Hunat for your interest.

सोमवार, 30 मई 2011

भारतीय इलेक्ट्रोनिक मीडिया देश की सबसे भ्रष्ट संस्थाओ में से एक Indian electronic media is one of the nation's most corrupt institutions.

आज की तारीख में  भारतीय इलेक्ट्रोनिक मीडिया देश की सबसे भ्रष्ट संस्थाओ में से एक है. speakasiaonlineindia.blogspot.com/ द्वारा दुनिया भर में हुए एक ऑनलाइन सर्वेक्चन में 86% लोगो ने स्टार न्यूज़ को T.R.P. और व्यावसायिक लाभ के लालच में नैतिक  रूप से नीचे गिर जाने का दोषी माना, केवल 8% लोगो ने ही स्टार न्यूज़ की इस मुहीम का समर्थन किया, जबकि 5% लोगो ने इस पर कोई मत प्रकट नहीं किया.
        आये हुए परिणाम कोई आश्चर्य प्रकट नहीं करते , मीडिया पर उंगलियाँ कोई आज से नहीं उठ रही हैं, जब न्यूज़ की ताकत निजी हाथो में गयी, उसी दिन से इसका पतन प्रारंभ हो गया,मीडिया की ताकत का इस्तेमाल निजी एवं व्यवसायिक हित के लिए होने लगा .
       ज्यादा दिन नहीं हुए जब आईपीओ में रिलायंस पॉवर के के उतरने के दो हफ्ते पहले से ही मीडिया ने इसका ऐसा प्रचार प्रसार किया की जिस दिन मार्केट में इसके शेयर खुले तो वो ४५० पर थे, लेकिन शाम होते होते १०० से भी नीचे चले गए और हजारो निवेशको को कार्डियोलोजी में भर्ती होना पड़ा. और ऐसे समय में मीडिया चुप हो कर बैठ गया, मीडिया को जो लाभ relince को पहुचना चाहिए था वो पहुच चुका था.
       मीडिया के गैर ज़िमेदाराना व्यवहार का का पता एक और घटना से चलता है , जब दिल्ली में मेट्रो ट्रेन का प्रारंभ होने वाला था और मीडिया ने बड़े ही मूर्खता पूर्ण ढंग से केवल T.R.P. के लिए इसकी ऐसी न्यूज़ प्रसारित की कि पहले ही दिन लाखो कि भीड़ मेट्रो ट्रेन में सफ़र करने के लिए टूट पड़ी, नतीजा ये हुआ कि लोगो ने ट्रेन के दरवाजे तक तोड़ डाले, महिलाओ के साथ तो हद दर्जे के अभद्रता हुई, बाद में प्रशासन को इसे संभालने में नाको चने चबाने पड़े, और मीडिया को जो चाहिए था वो उसे मिल चूका था, अतः वो पहले कि तरह ही हाथ झाड कर किनारे खड़ा हो गया .
       वास्तव में भारतीय इलेक्ट्रोनिक मीडिया निहायत ही गैर जिम्मेदाराना , भ्रष्ट, और मूर्ख लोगो कि जमात है , जो अपने, अपने मालिको, अपने व्यावसायिक समर्थको, एवं समर्थन करने वाली राजनीतिक पार्टियों के हितो के अनुरूप ही न्यूज़ प्रकाशित करती हैं,. लोक सभा के चुनाव हो या प्रधानी के , आप किसी भी न्यूज़ चैनल को केवल एक घंटे देख कर इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आमुख चैनल किस पार्टी का समर्थक है .
       हाल ही में स्पीक एशिया से जुड़े २० लाख परिवारों अर्थात १ करोड़ लोगो के हितो के साथ जिस प्रकार स्टार न्यूज़ चैनल ने खेल खेला है, वो एक इतिहास बन गया है, अपने एक नए survey group को उतारने से पहले इस छेत्र की मास्टर कम्पनी के ऊपर मीडिया कि ताकत का जिस तरह से अनैतिक उपयोग किया गया,उसे पूरे भारत कि जनता ने देखा. स्टार न्यूज़ को १ करोड़ लोगो से कोई मतलब नहीं है,उसे केवल अपने मालिको के अरबो रुपये के लाभ दिखाई देते हैं
       स्पीक एशिया के खिलाफ स्टार न्यूज़ द्वारा चलाये गए इस अभियान का पूरे देश में जिस तरह का विरोध हुआ उससे इस बात का तो अंदाज़ा लगाया ही जा सकता है कि आने वाले दिनों में भारत सरकार इन निजी न्यूज़ चैनल्स पर अवस्य ही लगाम लगाएगी. अन्यथा ये पूरे लोकतंत्र के लिए खतरा बन जायंगे, गुजरात के दंगो कि आग को भड़काने के लिए इन निजी न्यूज़ चैनल्स कि संलिप्तता को नाकारा नहीं जा सकता है, क्यों कि ये ध्यान रहे कि व्यावसायिक हित सदैव से ही ,नैतिकता, भाईचारा और लोकतंत्र से ऊपर रहें हैं और रहेंगे.

 copyright material © Copyright 2009-2011 Copyright .in - All Rights Reserved 

स्पेअक एशिया से जुड़े आपके 24 प्रश्नों के उत्तर

1. Speakasia Online Pte Ltd. has been black listed by Singapore’s Registrar of Companies? Is that true?
No, absolutely false. The company has not been blacklisted ever. People have misconstrued the (X ) sign ACRA had given on their site for delay in filing the annual returns, last year. The returns for this FY 10-11 will be filed after the year end on 31st May and this status will change.

2. Who are the promoters of Speakasia Online Pte Ltd.?

Speak Asia is owned by a holding company – Podium Ring International Ltd , registered in BVI , is owned and controlled by Ms Harender Kaur and Associates.

3. Is Speakasiaonline registered under Indian Companies Act also?
No, Speak Asia is not registered as a company in India as it is not a PE ( permanent Establishment ) . The nature of business is such that legally the need for a PE does not arise as per prevailing laws in India. However to effectively support the business in India, Speak Asia is now going to open a PE in India soon, as has been announced in the press conference by CEO India – Manoj Kumar.

4. Do we have any registered office or contact office of Speakasia Online in India?
No , Speak Asia does not have its office or its own contact office in India . Its business model is such that it has vendors for call center, Support , Marcom , Technology and Training who have respective legal business entities in India .

5. Who is heading Indian operations of Speakasia Online?
W.e.f 15th May 2011, Mr Manoj Kumar has taken charge as the CEO India .

6. Can Speakasia Online show its financial results of last few financial years?
Annual financial results filed by the company thus far are available on ACRA site . We complete full one year of active operations on 31st May ,2011 and will file the returns .

7. Can speakasia online show its tax returns?
Speak Asia does not collect any money from India and thus does not have any bank accounts here . The Collecting Representatives ( CR ) for ‘Surveys Today’ ezine have paid service tax against remittances made to HVP. Over 68Cr of Service Tax was paid in the FY 2010-11 for the business done in India . Tax returns for the same have been filed with service tax deptt .

8. Who are the clients for whom Speakasia Online conduct surveys? Can we have the list of those clients?
Panel Business operates on the lines of multiple exchanges where panel providers are pooled in and the clients can take their pick of the panels based on their profile requirement directly or through brokers. The panel profile can be based on demographics and many other parameters. The selected profiled panel is picked up like in any other exchange and the work is allocated to them. Hence the panels cannot know the clients name directly. (e.g. in a stock exchange we buy stocks but at the time of buying we do not know who is selling those stocks)
This is a confidential data hence the names have not been publically disclosed .However our books of accounts clearly show the details of income from panel business and the agencies who gave us work . The same is being submitted to concerned Govt authorities in India as a proof of income .

9. What is the business structure for Speakasia Online? How is money distributed to panelist?
Speak Asia is creating a community of consumers which earns rewards points by participating in companies activities ( e.g -ezine sales , surveys filling , product referrals / sales , advertising based surveys , self development training programs ) on the website and burns those earned reward points for purchase of products and services from the website . The company’s business model is to make profits from product and service sales after providing for the cost of servicing the reward points.
Speak Asia gets research done ‘on’ and ‘for’ different companies , products and services ; panelists earn reward points (RP) for participating with their valuable opinions in the surveys.
Effective June- July 2011 , advertisement based revenues will start where panelists earn reward points (RP) for watching the ads carefully and giving them feedback on the same.

Products are available with Speak Asia at special rates; panelists earn through saving on purchase or reselling of products.

The Reward Points thus earned are redeemed through consumption of product and services offered by the company . Panelists can buy products ( such as mobile, LCD … aptly demonstrated in recent GenX bazaar at Goa where over 4,00,000 reward points were used by just 3000 panelists for buyin
g goods ) . They can also buy subscription codes for distribution. The left over reward points can be encashed on request made on the website . All cash requests are processed through the bank and money is sent from Singapore to respective banks through TT .

10. Is any background check of panelist is done by the Speakasia Online? What if distributors and franchisee holders are using fake names and id?
Yes , every panelist is required to provide his mobile number and bank account details in his profile which are already validated by respective agencies who have a system in place .

11. What is the relationship between franchisee holder/ distributor and the company? Are they the legally authorised represetatives of the Company in India?
The Distributors have an agreement with HVP Singapore for selling subscription of Surveys Today ezines . The subscription number / code is used for registering on the SAOL website .The distributors are also required to provide basic training to Panelists for using SAOL site effectively . These distributors are authorized representative of HVP Singapore .

12. From which country the payment is made to panelists? If it is India, then on whose name bank accounts are being operated?
Payment to the Panelists in India is being made from Singapore through bank TT. There is no Bank Account of SAOL in India

13. Are the RBI guideline’s regarding to foreign exchange being complied, if the payments are made to panelist from outside the Country?
Yes , vide Master Circular No. 01/2010-11 dated 01.07.2011 issued by RBI in respect of Misc Remitance to India

14. Can Speakasia online show its legal/incorporation documents?
Yes , Annexure1 is attached

15. Subscription money paid by the panelist is deposited into whose bank accounts? 
Money is deposited in the bank account of the distributors. These distributors in turn remit the money to HVP Singapore using the services of collection representatives ( CR ) using RBI authorized banks .

16. Has Speakasia online obtained any permission from SEBI to run a collective investment scheme, which promise assured returns?
Speak Asia does not run a collective investment scheme . Our panelists promote sales of Surveys Today ezine , work on the website , buy & refer products and services. This does not fall into the category of collective investment scheme. Thus no such permission is required from SEBI .

17. Are there any legal cases pending against Speakasia Online in Singapore, India or any other jurisdiction? What are the status of such cases?
None till date

18. What recourse does the panelist have if speakasia online stops making payment to them?
The company reserves in its accounts amounts equal to estimated payments for the month at the beginning of every month . and has offered to put funds equivalent to its 2 months payouts , in an escrow account which can be used for making any payment to the panelist.

19. What is a relationship between Haren Technologies and Speakasia Online?
Speak Asia Online was earlier named as Haren Technology Pte Ltd which was incorporated on 15/12/2006

20. Are the same types of surveys conducted by Speakasia Online in Singapore also?
The operations in Singapore are limited and the panel size is very small. Thus no surveys are being done there. In July 2011 we plan to actively acquire new panels in Singapore , Malaysia , Indonesia and Philippines for which a new office has already been acquired in Singapore.

21. In which all countries does Speakasia Online have its presence?
Being an online activity the company panelists have registered from many countries such as Australia , Singapore , Bangladesh , India , Malaysia , Phillipines , Indonasia , .. just to name a few . Full scale activities of the company have commenced in India and other will follow soon .

22. Why Speakasia Online has stopped its working in Bagladesh?
The company is yet to officially start the business directly in Bangladesh and is studying the laws and other statutory requirements before going there with direct presence.

23. What all legal actions have been taken by Speakasia Online to protect its image in India and all over the world?
We have approached all legal and governmental authorities in India ( such as PMO , Ministries of Finance , Company Affairs , Home Affairs and Law enforcement authorities ) through official communication for presenting our business , financial and legal framework.
Further ,we have engaged the best of the breed organizations in their respective fields such as Management Consulting , PR, Legal , Tax compliances , Marketing Communication , Training etc .

24. Is it a fake company?
No , it is a legal entity registered in Singapore . This is validated in annexure 1
Posted by Team True Panelists

बुधवार, 18 मई 2011

i-next समाचार 17/05/2011 को पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

LUCKNOW (16 May): किसी का विश्वास डोल गया तो किसी ने अपने कदमों को रोक लिया. स्पीक एशिया पर मचे बवंडर को शांत करने के लिए कंपनी के दिग्गजों ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. दो घंटे से ज्यादा समय तक चली इस प्रेस कांफ्रेस को कंपनी की ऑफीशियल वेबसाइट पर लाइव दिखाया गया जिसे स्पीक एशियंस ने बड़े गौर से देखा.
चिपके रहे टीवी से
न तो इलेक्शन रिजल्ट और न ही व‌र्ल्ड कप का मुकाबला फिर भी लोग टीवी और वेबसाइट से ऐसे चिपक कर बैठे दिखे जैसे कि कोई अहम फैसला आना हो. मुंबई में स्पीक एशिया की प्रेंस कांफ्रेंस के पल पल का हाल जान रहे महेश कहते हैं कि कंपनी कहीं से भी गलत नहीं है. उसकी बातों को इलेक्ट्रानिक चैनल ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया. जबकि लाइव कांफ्रेंस देख रहे तारिक कहते हैं कि फिर बाटा और एयरटेल ने कंपनी के सर्वे को क्यों नकारा यहीं से शक की गुंजाइश पैदा होती है. कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विवेक गौतम का कहना है कि बिजनेस मॉडल फाइव पी पर आधारित है. आने वाले समय में कंपनी का इरादा नये और इनोवेटिव प्रोडक्ट को पेश करना है. कंपनी ने लास्ट फाइनेंशियल ईयर में 12 करोड़ रुपए का नेट प्राफिट गेन किया है. रिटेल सेक्टर की कुछ दिग्गज कंपनियां को स्पीक एशिया से डर लग रहा है और इसीलिए यह सब कुछ किया जा रहा है.
खुद को साबित किया
वह कहते हैं कि आज तक किसी एक स्पीक एशियन की एक भी शिकायत नहीं आई है. हमने जितना अर्न किया है उतना लोगों को दिया है. सिर्फ कुछ ही दिनों में 26 हजार से ज्यादा टीवी सेट और हजारों एन्ड्रायड मोबाइल फोन बेच कर हमने सिद्ध कर दिया कि हम क्या कर सकते हैं. कंपनी सारे कानून का पालन करती है और कहीं से भी गलत नहीं है. जिस मैग्जीन के लिए पैनलिस्ट से पैसे लिये जाते हैं वह देश के बाहर प्रिंट होती है. इसलिए ब्रांडकास्टिंग और दूसरे कानून इस पर एप्लीकेबिल नहीं होते. विवेक के मुताबिक कंपनी ने इंडिया में ट्रेनिंग और टेक्नोलॉजी पर करोड़ों रुपए का निवेश किया है. उनका दावा है कि देश से पैसा गया नहीं है बल्कि ज्यादा पैसा देश में आया है. सर्वे आज की जरूरत है और इंडिया में चार करोड़ पैनलिस्ट की जरूरत है जबकि यहां सिर्फ 20 लाख पैनेलिस्ट ही हैं. इसलिए यहां बहुत वैक्यूम है.

More companies

स्पीक एशिया की सर्वे बिजनेस माडयूल को कैश कराने के लिए और भी बहुत सी सर्वे कंपनियों ने अपनी अपनी एक्टीविटी शुरू कर दी है. कोई 6 हजार रुपए में चार हजार वापस दे कर बायनरी वाल्यूम पर कमीशन दे रहा है तो कोई 2 हजार में ज्वाइनिंग. सर्वे लांच कर चुकी या फिर करने जा रही कंपनियों में उस कंपनी का भी नाम है जिसके इलेक्ट्रानिक चैनल ने इस बवंडर को जन्म दिया है. जो सर्वे कंपनियां तेजी से लोगों में लोकप्रिय हो रही हैं उनमें गल्फ सर्वे, स्टार पैनल, अवाइसो और एफसीएल शामिल हैं.

रविवार, 15 मई 2011

स्टार न्यूज़ चैनल T.R.P. और व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के लालच में नैतिक रूप से नीचे गिरा Star News channel morally knocked down to lure of T.R.P. and competition business

स्टार न्यूज़ चैनल T.R.P. और व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के लालच में १७ लाख लोगो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूका ,स्टार  न्यूज़ ये सारी झूठी अफवाहे स्पीक एशिया के खिलाफ इस लिए फैला रहा है, क्यों की जल्दी ही स्टार न्यूज़ अपना नया सर्वे ग्रुप उतार रहा है , इसी लिए वो व्यावसायिक लाभ और T.R.P.  के लिए स्पीक एशिया जैसी बड़ी और भरोसेमंद  कंपनी पर चोट कर रहा है, जब की बाजार में सुर्वे करवाने वाली ऐसी कम से कम एक दर्जन कम्पनियां हैं ,और ऐसी कंपनियों के मालिक तक का कोई अता पता नहीं है, वास्तव में ये न्यूज़ चैनल्स अपने व्यावसायिक फायदे के लिए किसी भी हद  तक गिर सकते हैं , और अब इन पर सरकारी लगाम होना बहुत जरुरी है , स्टार न्यूज़ चैनल के पास लोगो की तमाम समस्यों को सरकार तक पहुचने के लिए ५ मिनट तक नहीं है , लेकिन स्पीक एशिया के खिलाफ लगातार ३ दिनों से एक ही न्यूज़ चलाई जा रही  है,
स्टार न्यूज़ का कहना है की Bata , Nestle और ICICI जैसी बड़ी कंपनियां स्पीक एशिया के साथ नहीं जुडी हैं. लेकिन Reebok , Adidas ,Thomas Cook , Levis , IFB , Gitanjali , Provogue जैसी कंपनियों ने GEN X
 बाजार में पिछले ३ दिनों में इतना व्यापार किया है की ,उपभोक्ताओ को माल की डिलीवरी करने में इन्हें कई महीनो का वक़्त लगेगा. और ये कंपनियां अगर स्पीक एशिया से जुडी नहीं हैं तो ये वह क्या कर रही थी.
ये सारा बवेला तब उत्पन्न हुआ जब स्पीक एशिया के कुछ धुरंदरो और स्टार न्यूज़ के कुछ लोगो के बीच किसी बात को ले कर गरमा गरम बहस छिड गयी, और स्टार न्यूज़ ने इसे ब्रेकिंग न्यूज़ बना डाला
ये पूरी न्यूज़ के पीछे R.M.P. ( real money power ) है
R.M.P ने इस न्यूज़ को चलने के लिए स्टार न्यूज़ को पैसे दिए हैं 
स्टार न्यूज़ ने इसके लिए कुल १ करोड़ १७ लाख रुपये  R.M.P से लिए हैं
कुछ स्पीक एशिया से जुड़े हुए पेनालिस्तो ने ये दावा किया है की उनके पास स्टार न्यूज़ और R.M.P के बीच केबिन में हुए समझौते की orignal recording है

स्पीक एशिया १७/०५/२०११ मंगलवार को स्टार न्यूज़ को और अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब अब तक की सबसे बड़ी प्रेस कांफ्रेंस में देगा 

अतः आप बिलकुल न घबराएँ और स्पीक एशिया के साथ बने रहें, और ऐसे न्यूज़ चैनल्स को बिलकुल भी  T.R.P.  न देते हुए देखना बंद कर दें 

घबराएँ नहीं, स्पीक एशिया के साथ बने रहें, Do not panic, stay with Speak Asia,

Do not panic, stay with Speak Asia

Dear Speak Asians,

I am sure that just like the team and management of Speak Asia you too must have viewed the motivated, misconceived and baseless news item relating to Speak Asia on Star News channel.

We are shocked to see the extremely malicious, derogatory and defamatory allegations levelled therein. The entire story appears to be planted by them due to a business rivalry with Speak Asia.

We would like to reassure all of you that there is no truth or substance in these unfounded allegations and necessary instructions have already been issued to take all possible legal actions against the channel.

Please be assured that we will not allow any organization or individual to impede and hamper the well-earned image, trust and respect of Speakasia and thereby attempt to impede its progress and growth. Such attempts will be met with the most stringent legal action.

As always we stand committed to our objectives, ideals and commitments and assure you of our continuous support.

With warm regards,
Haren (Harinder Kaur)
Chairperson


सोमवार, 9 मई 2011

जाने speak asia में register कैसे करें step by step

जाने speak asia में register कैसे करें step by step
१. सर्वप्रथम http://www.speakasiaonline.com पर जा कर Register पर क्लिक करें





२. इसके बाद  दिए  गए चित्र के अनुसार पूरा फॉर्म भरें

 अ. Sponsor User ID :  इसमें  Indiaspeaks भरें, इससे आप मेरी Downline से जुड़ जायेंगे
Confirm Sponsor User  इसमें पुनः Indiaspeaks भरें
Subscription Code No : इसमें 220$ का वो कोड भरें जिससे आप ने अपने नजदीकी franchise से ख़रीदा  हो.
Applicant’s Email : अपना ईमेल भरें
Confirm Applicant's Email:  अपना ईमेल पुनः भरें
Country :  Dropdown मेनू से India चुने
State :  अपना राज्य चुनें
इसके बाद image code कोसही सही भर कर continue पर क्लिक करें


पेज २

 
Account details

पेज २ पर सबसे पहले अपना मनपसंद user id  डालें
placement में अपने स्पोंसर के लेफ्ट या राईट में कहा रहना चाहते है उसे चुनें
अपना मनपसंद password डालें
नॉमिनी में अपने माँ, पिता , भाई  का नाम डालें
नॉमिनी के साथ अपना सम्बन्ध लिखें, जैसे की mother , son ,father , brother ets .

Personal details

अपना पूरा नाम लिखें
अपनी जन्मतिथि भरें
अपने शहर का नाम भरें
अपना फ़ोन नंबर भरें
अपना कोई अन्य ईमेल भरें
अपने घर का पता भरें
अपना पोस्टल कोड भरें

Bank details

इसे बाद में भी भरा जा सकता है इस लिए अभी खाली छोड़ दें
image कोड सही सही भर कर continu करें

 पेज ३



.पेज २ में आप ने जो भी जानकारी भरी थी, वाही जानकारी एक कंप्यूटर फॉर्म के रूप में आप के सामने आ जाती है ,अगर भरी गयी details आप को सही लगती है तो continu कीजिये.
.continu करते ही आप SPEAK Asia में register हो जाते है और आप की user id और password की details आप की email id और फ़ोन नंबर पर पहुच जाएगी
.इसी user id और password का इस्तेमाल आप login करने मे कीजिये और हर बुधवार को अपने survey भरिये

शनिवार, 30 अप्रैल 2011

speak asia ने अपने पेनालिस्तो के लिए एक publice notice जारी किया

दिनांक 29/04/2011 को स्पेअक एशिया ने अमर उजाला पेज नंबर 3, दैनिक जागरण, times of india जैसे रास्ट्रीय समाचार पत्रों में एक publice notice जारी किया, जिसमे speak asia कम्युनिटी से जुड़े हुए सभी पेनालिस्तो से उन सभी अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी गयी है जो स्पेअक एशिया के विरुद्ध उसके कुछ विरोधियो द्वारा फैलाई जा रही है, तथा सभी पेनालिस्तो को ऐसे किसी भी व्यक्ति के बारे में सूचना देने को कहा गया है जो कंपनी के हित के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं


शुक्रवार, 29 अप्रैल 2011

speak asia के सौजन्य से गोवा में लगेगा अब तक के सबसे बड़ा शोपिंग मेला

एशिया की सबसे बड़ी एकीकृत मार्केट रीसर्च एजेंसी स्पीक एशिया ने बुधवार को यहां घोषणा की है कि  तीन दिवसीय जंबो मेगा इवेंट जैनएक्स बाजार-2011 का आयोजन  गोवा में 9,10 व 11 मई को किया जाएगा। इस इवेंट में कामनी के 5000 पेनालिस्ट भाग लेंगे, कंपनी ने १५ दिन पूर्व ही इसमें भाग लेने के लिए ईमेल अपने पेनालिस्तो को सेंड कर दी थी, वे सभी पेनालिस्ट जो अपनी सीट अपनी SPEAK ASIA ID के तहत  RESERVED कर लेंगे, उन्हें अपनी बुकिंग के हिसाब से थ्री स्टार, FOUR स्टार, और FIVE स्टार होटल्स में रुकने की वयवस्था की गयी जायगी ,जैनएक्स बाजार के शुरू हो जाने के बाद कंपनी के २० लाख पेनालिस्तो को सभी बड़ी कपनियो के बेहतरीन उत्पाद बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध होंगे, जिन्हें वो सीधे अपनी SPEAK ASIA की वेबसाइट से अपनी Survay INCOME और E -Wallet INCOME से खरीद सकेगा , नि संदेह जैनएक्स बाजार अर्थ जगत में एक नयी क्रांति ला देगा, और निश्चत ही हम खुशनसीब  है की इस महान बदलाव के साक्छी बनेंगे

सोमवार, 25 अप्रैल 2011

जल्दी कीजिये ! दिनांक 11/05/2011 से स्पीक एशिया की ID 15000/- की



 दिनाक 19/05/2011 से स्पीक एशिया की एक id अब 299$ लगभग 15000/- रुपये होगी, जब की सर्वे से प्राप्त होने वाली रकम 80$ यानी 4000/- रुपये ही रहेगी
अतः स्पीक एशिया से जुड़ने के इच्छुक शीघ्र अति शीघ्र अपनी ID बनवा ले ताकि बढ़ी हुई रकम से बचा जा सके और अधिक से अधिक लाभ कमा सकें

Online Today E-Zine and Panelist Training stands revised as under:
S. No. Description Current Subscription
(in USD)
Subscription w.e.f. 11th May 2011
(Inclusive of Service Tax in USD)
1. Standard 26 Issues 120 159
2. Premium 52 Issues 220 299
3. Standard Subpanel 100 139
4. Premium Subpanel 200 279
5. Basic Renewal Panel 100 139
6. Premium Renewal Panel 200 279


Kindly note that the effective date of new subscription rates is 11th May 2011.

रविवार, 24 अप्रैल 2011

Speak Asia ने अपनी बहुप्रतिछित add campaign प्रारंभ की

Speak Asia ने अपनी बहुप्रतिछित add campaign प्रारंभ की

16/04/2011 को  Times of India में Speak Asia का पहला प्रचार
 "i proof my father wrong
 and it made him very happy "

















17/04/2011 को  Times of India में Speak Asia का दूसरा प्रचार
"i went against my mother in law's wishes
       And it made her proud"





































18/04/2011 को Times of India में Speak Asia का तीसरा प्रचार
"refused to listen to my wife
and she feels it is right"













सोमवार, 17 जनवरी 2011

आप कितना कमा सकते हैं- money you can earn - $ourav

“You can earn from Rs. 4, 000 (80$) to Rs. 40, 000 (800$) per month”

For earning above income you have to enroll yourself with the company as a premium panelist by paying a subscription amount of Rs. 11, 000 (220$) valid for 1year, in which you will be required to fill up2 surveys weekly by logging in to company website through your login id and password (which you will get upon your enrollment) and you will be paid Rs. 1000 (20$) weekly for 52 weeks (Total income in a year = Rs. 52, 000 (1040$).

Virtual Office:- Company also provides you a Virtual office with your login id & password to monitor growth of your business and see your earning details 24 -7, you do not have to maintain any records yourself as this is done online for you by the company’s high-tech software.

Referral: - You can earn more by referring this part time work to your friends relatives so that they also get benefited and you will get paid for getting them enrolled with the company, thus increasing company’s customer base. For each panel referred by you, you get 10% Rs 1000.00 (20$) this income is paid on daily basis. (You can refer as many panelists as you can anywhere in India, Singapore and Malaysia and later on Thailand, Philippines and rest of the world).


Royalty: - You will also earn Royalty income of Rs 15% (Rs 150/- (1.5$) per panel per week) of survey income of each of your referred panels for 52 weeks (Total Royalty income in a year from 1 referrer panel will be Rs 150* 52 = Rs 7, 800 (150$).

Add. Sub panel: - You can increase your income by filling more survey. For this you can add up to 9 sub panels at a discounted subscription rate of Rs. 10, 000 (200$) per sub panel with your mail panel. (Total Subscription amount for 10 panels Rs. 1, 01000 (2020$)). Then you will get up to 20 surveys (2 surveys per panel) weekly to fill up you have to work daily 1 hour (or you can work single day in a week for 7 hours and fill- up all 20 surveys) and you will be paid Rs. 10, 000 (200$) every week for 52 weeks (Total income in a year = Rs. 5, 20, 000 (10400$).

If you didn't join SpeakAsia and haveing doubts in your mind, get all answers here

If you didn't join SpeakAsia and haveing doubts in your mind, get all answers here,


"You can earn from Rs. 4,000 ($80) to Rs. 40,000 ($800) per month" Guaranteed, Legal Way, No Fraud or Scam Concept but Huge potential Research Industry business, Read this carefully to understand it Well.


Get Paid for Your Opinion, That too weekly!

With companies spending more and more of their budgets on advertising (Like  Rs.5 Lack per 10 seconds TV Advertisement, can think the huge amount they are spending ), your opinion is becoming extremely valuable. Participating in paid surveys means that companies can gauge your immediate response to their new products or marketing initiatives. Paid surveys can be filled in online over the Internet in the comfort of your own home or work place, so that you can register and participate at a time convenient to you.

In just India alone, Companies spend nearly Rs. 300 Billion (30,000 Crores) on trying to convince people to buy their products and services - Price Waterhouse Coopers Source: The Hindu, PWC. They minimize this expenditure, by finding out what are the actual needs, tastes and preferences of the consumer by conducting surveys!

You will get to fill up a few surveys every week. At Speak Asia, we understand your opinion is valuable. You get rewarded for your honest opinion and the time you take out to respond to the surveys of our clients. All correctly filled up surveys will earn you reward points calculated on a weekly basis. These reward points can be redeemed 30 days after the submission of your survey. These reward points can also be used to buy products and services from us or our affiliates worldwide. But that's not all! You can also earn an extra buck by referring your friends to Speak Asia. Payments will be made as soon as your referrals join us as a panelist.

Working with Speak Asia is perfectly legal. Our online research panels for market research are legally accepted worldwide. And so is our referral program that rewards you for your extra efforts.

Sounds Too Good to be true?

It sure will. Coz at first, I found it too good to be true too! It was only when I learnt that "If an idea sounds too good to be true, it doesn't necessarily mean that it cannot be true."

Although I was told about this opportunity by on old friend, I still went ahead and did my intensive research on this. I scanned through the company's website (www.speakasiaonline.com), I spoke to existing Panelists in Delhi, Mumbai, Kanpur and Chennai who were already making money out of this and then I spoke to one of the Country Coordinators of the company; and finally I did my Own Calculations as to how this is really possible - and I was convinced that this is legitimate & possible and Panelists are making money working from home.

Seeing people make money out of this, and take this up as a full time profession confronted me to join this opportunity. I joined as a Premium Panelist initially, and in a matter of a week, I was already making money! Later, I added more Sub-panels and I am making more out of my spare time! In fact, I found this concept so amazing, that I am now helping Speak Asia find more Panelists, and also, I am helping people find some extra income!

No Fuss. Tell Me How Does it Work?

It's Simple. Subscribe for an E-zine (Panelist Training Package) by Online Surveys Today, Singapore. Once you register, you will be given your Login Details to your Panel Centre.

A typical Survey has around 25 Questions with Multiple Choice Answers, and each Survey takes around 10-20 minutes to complete, that's it! No Answer is Right or Wrong, because it is your Opinion. Every Wednesday, at 5:00 PM you will get 2 Surveys, which you may complete at anytime during the month.

E-zine Subscriptions:


Option A #
Subscription Cost: Rs. 11000
Duration: 52-weeks
Surveys: 104 (2 per week)
Fixed Weekly Income: Rs. 1,000
Fixed Annual Income: Rs. 52,000


Option B #
Subscription Cost: Rs. 33000
Duration: 52-weeks
Surveys: 312 (6 per week)
Fixed Weekly Income: Rs. 3,300
Fixed Annual Income: Rs. 1,71,600


Option C #
Subscription Cost: Rs. 303000
Duration: 52-weeks
Surveys: 3120 (60 per week)
Fixed Weekly Income: Rs. 33,000
Fixed Annual Income: Rs. 17,16,000


Help Speak Asia meet the 12-lac Panelist requirement, Refer friends and earn Incentives as well as Appraisals in monthly income! Option C is a great opportunity for Dynamic People to realize their financial success and also take Speak Asia as a challenging entrepreneurial opportunity. Students, Entrepreneurs, Marketing Professionals etc who'd help Speak Asia Online meet the Panelist Requirement have a chance to make big money in the growing Marketing Research Industry.

रविवार, 16 जनवरी 2011

" तरुण मित्र " समाचार पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

लखनऊ से प्रकाशित " तरुण मित्र " समाचार पत्र में दिनांक १४/११/२०१० को स्पीक एशिया से जुडी हुई खबर को प्रमुखता से छापा गया. अखबार में प्रकाशित उसी खबर का screen shot यहाँ देखा जा सकता है.


Voice of Lucknow समाचार पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

लखनऊ से प्रकाशित " Voice of Lucknow " समाचार पत्र में दिनांक 15/11/2010 को स्पीक एशिया से जुडी हुई
खबर को प्रमुखता से छापा गया. अखबार में प्रकाशित उसी खबर का screen shot यहाँ देखा जा सकता है.


United Bharat Lucknow समाचार पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

लखनऊ से प्रकाशित " United Bharat " समाचार पत्र में दिनांक 15/11/2010 को स्पीक एशिया से जुडी हुई खबर को प्रमुखता से छापा गया. अखबार में प्रकाशित उसी खबर का screen shot यहाँ देखा जा सकता है.

" स्वतंत्र भारत " समाचार पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

लखनऊ से प्रकाशित " स्वतंत्र भारत " समाचार पत्र में दिनांक १४/११/२०१० को स्पीक एशिया से जुडी हुई खबर को प्रमुखता से छापा गया. अखबार में प्रकाशित उसी खबर का screen shot यहाँ देखा जा सकता है.

" राष्ट्रीय स्वरुप " समाचार पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

लखनऊ से प्रकाशित " राष्ट्रीय स्वरुप " समाचार पत्र में दिनांक 15/11/2010 को स्पीक एशिया से जुडी हुई खबर को प्रमुखता से छापा गया. अखबार में प्रकाशित उसी खबर का Screen Shot यहाँ देखा जा सकता है.

" राष्ट्रीय सहारा " समाचार पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

लखनऊ से प्रकाशित " राष्ट्रीय सहारा " समाचार पत्र में दिनांक 15/11/2010 को स्पीक एशिया से जुडी हुई खबर को प्रमुखता से छापा गया. अखबार में प्रकाशित उसी खबर का Screen Shot यहाँ देखा जा सकता है.


Rahat Times Lucknow समाचार पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

लखनऊ से प्रकाशित " Rahat Times " समाचार पत्र में दिनांक १४/११/२०१० को स्पीक एशिया से जुडी हुई खबर को प्रमुखता से छापा गया. अखबार में प्रकाशित उसी खबर का Screen Shot यहाँ देखा जा सकता है.

Pioneer Lucknow समाचार पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

लखनऊ से प्रकाशित " Pioneer " समाचार पत्र में दिनांक १४/११/२०१० को स्पीक एशिया से जुडी हुई खबर को प्रमुखता से छापा गया. अखबार में प्रकाशित उसी खबर का Screen Shot यहाँ देखा जा सकता है.

" स्पष्ट आवाज़ " समाचार पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

लखनऊ से प्रकाशित " स्पष्ट आवाज़ " समाचार पत्र में दिनांक 14/11/2010 को स्पीक एशिया से जुडी हुई खबर को प्रमुखता से छापा गया. अखबार में प्रकाशित उसी खबर का Screen Shot यहाँ देखा जा सकता है

" हिन्दुस्तान " समाचार पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

लखनऊ से प्रकाशित " हिन्दुस्तान " समाचार पत्र में दिनांक 16/11/2010 को स्पीक एशिया से जुडी हुई खबर को प्रमुखता से छापा गया. अखबार में प्रकाशित उसी खबर का Screen Shot यहाँ देखा जा सकता है.

Daily News Activist Lucknow समाचार पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

लखनऊ से प्रकाशित " Daily News Activist  " समाचार पत्र में दिनांक 14/11/2010 को स्पीक एशिया से जुडी हुई खबर को प्रमुखता से छापा गया. अखबार में प्रकाशित उसी खबर का Screen Shot यहाँ देखा जा सकता है

" अवधनामा " समाचार पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

लखनऊ से प्रकाशित " अवधनामा " समाचार पत्र में दिनांक 14/11/2010 को स्पीक एशिया से जुडी हुई खबर को प्रमुखता से छापा गया. अखबार में प्रकाशित उसी खबर का Screen Shot यहाँ देखा जा सकता है

Add caption

" आज " समाचार पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

लखनऊ से प्रकाशित "  आज " समाचार पत्र में दिनांक 14/11/2010 को स्पीक एशिया से जुडी हुई खबर को प्रमुखता से छापा गया. अखबार में प्रकाशित उसी खबर का Screen Shot यहाँ देखा जा सकता है

"आग" समाचार पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

लखनऊ से प्रकाशित " आग " समाचार पत्र में दिनांक 16/11/2010 को स्पीक एशिया से जुडी हुई खबर को प्रमुखता से छापा गया. अखबार में प्रकाशित उसी खबर का Screen Shot यहाँ देखा जा सकता है

शुक्रवार, 14 जनवरी 2011

What are Online Surveys?

What are Online Surveys?

In the business world, an untested idea is a bad idea. Before spending millions of dollars designing, manufacturing and marketing a product, companies first have to figure out whether anyone even wants to buy it. That process is called market research and to save time and money, many companies are turning to online market research. Surveys, in particular, can easily be conducted online or over e-mail.

Online survey is a vehicle that aims to extract data that will lead the company to gain a clear understanding of their customer or prospective customer.

Armed with the findings gleaned from online surveys, the company will try to customize their marketing strategies to appeal to their customer. Online surveys have many purposes. But, in a nutshell, online surveys help companies come up with ideas to improve their products, create new products, better ads, etc. This will lead them to satisfy their customer – and that increase revenues (generally!).

Many large corporations hire small companies to conduct these surveys. The survey can be of any sort and can be done on any level depending upon the investment of the corporation. Most of the surveys are online and can be fulfilled using your desktop or laptop computer. Most of these surveys are paid which means you're required to complete the survey at every cost. There's no doubt that there are a number of illegal and fraudulent surveys as well, but most of them are legal and legitimate.

Why are they done?

Many people think that these online surveys are fake and fraudulent. Though the statement is not completely wrong but there do exist some companies who spend billions of dollars in advertising and surveying. Therefore it is not a big deal for these companies to take out few dollars to receive the feedback from the user. In return the company gets to know what the actual demand of the user is. Consequently the company is able to work more effectively and productively instead of wasting their time without knowing the needs and demands of the market and trends.

Online surveys with rewards are a potential win-win situation for companies and consumers. The company gets valuable market research from a targeted survey audience, and the consumer is paid for his time through discounts and freebies on products he/she likes.

Different Types of Online Surveys

There are several types of online surveys. Just make sure that you understand what you are getting into with the different types of surveys.

Focus Groups

First and most profitable are focus groups. These will require a high speed connection since you are basically hooking up via a conference call. You will need to be able to connect at a scheduled time and offer opinions and insights.

Focus groups are much more difficult to hook up with. Because these opportunities are in such high demand, the offers can be extremely narrow and restrictive, or they can last for such a short time that it’s easy to miss them. If you are able to get involved in a focus group, the rewards can be very nice.

Most focus group studies look for a certain type of person, and if you don’t fit into that category, you’ll be out of luck. Keep an eye out for offers that apply to you, and if you see any, make sure you respond to it immediately. Since focus groups usually take the form of online or in-person meetings, you’ll have to have your schedule open, and you’ll have to have the ability hook up to conference calls.  

These may take a little time to get hooked up with but once you prove that you are reliable, they will come looking for you.

Product Tests

This next group should probably be called product sampling more than surveys. With these, you sign up to test a specific service or product and are paid a specific fee.

While many online surveys pertain to consumer reviews of products, there are other opportunities that will actually give you the ability to try out certain types of products. They will send you samples of the product, and you will test the product on your own time, and give your feedback. While some companies consider the sample product sufficient reward, others will give you additional bonuses or, in rare cases, cash for your opinion.  

Surveys for Prizes or Points

Least desirable are the sites that pay only in redeemable points or entries into sweepstakes. These are fine to practice or to fill time with but will rarely make you any money.

Career as an Online Panelist



Online Surveys are among the most popular career opportunities that are now provided by most reputable R&D companies. Companies strive to maintain their competitive edge by polling consumers’ opinions about products and services. People suggest valuable product improvements and survey companies readily reward consumers for the time and effort to share product experiences. Online surveys offer unparalleled time flexibility, theme diversity, and extra benefits. Experienced survey takers expand their earning options by joining many survey companies and completing numerous paid online surveys.

What makes an online survey panelist
so appealing?

Let us think about this for a minute. Say you are really into scrap booking, you love it and you do it as a hobby. If someone asked you to participate in market research surveys online to do with scrap booking would you do it? Most likely, yes. Now, what if they offered to pay you for it as well? It would be a definite yes. That is why they are so effective. They will help you stay up to date with your hobby of choice and be paid for doing it.

Market research surveys online can also be a fun way to test your knowledge on your own hobby and also to try and find new hobbies. The surveys should always be fun and interesting to you. This will ensure that you can make the best of what you are doing.

Popular Posts

Followers

जीवन में पतन के लिए कुछ किया जाना आवश्यक नही है, कुछ न ही करें और हाथ पे हाथ धरे बैठे रहें तो भी पतन हो जायेगा, जड़ता अपने आप आ जाती है,पर जीवन अपने आप नहीं होता,मृत्यु बिना बुलाये आ जाती है लेकिन जीवन को बुलावा देना होता है - " ओशो "

ध्यान रहे की जो असफल होने की हिम्मत जुटाते हैं, उनके सफल होने की उम्मीद भी है,लेकिन जो असफलता से बच जाते हैं वो सफलता से भी बच जाते हैं, ये दोनों चीज़े साथ साथ हैं - " ओशो "

क्या आप मानते हैं की इलेक्ट्रोनिक मीडिया आज भारत की सबसे भ्रष्ट संस्थाओं में से एक है

स्टार न्यूज़ और अन्य न्यूज़ चैनल्स को लोगो के हितो से कोई लेना देना नहीं है वो केवल अपने व्यवसायिक लाभ और T.R.P. के लिए कार्य करते हैं

अनशन की नीति गलत नीति है, ये हिंसा का ही छदम रूप है, ये लोकतंत्र की हत्या कर देगी, क्या आप इससे सहमत हैं?