Home | Looking for something? Sign In | New here? Sign Up | Log out

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2011

speak asia के सौजन्य से गोवा में लगेगा अब तक के सबसे बड़ा शोपिंग मेला

/ On : 1:04 pm
एशिया की सबसे बड़ी एकीकृत मार्केट रीसर्च एजेंसी स्पीक एशिया ने बुधवार को यहां घोषणा की है कि  तीन दिवसीय जंबो मेगा इवेंट जैनएक्स बाजार-2011 का आयोजन  गोवा में 9,10 व 11 मई को किया जाएगा। इस इवेंट में कामनी के 5000 पेनालिस्ट भाग लेंगे, कंपनी ने १५ दिन पूर्व ही इसमें भाग लेने के लिए ईमेल अपने पेनालिस्तो को सेंड कर दी थी, वे सभी पेनालिस्ट जो अपनी सीट अपनी SPEAK ASIA ID के तहत  RESERVED कर लेंगे, उन्हें अपनी बुकिंग के हिसाब से थ्री स्टार, FOUR स्टार, और FIVE स्टार होटल्स में रुकने की वयवस्था की गयी जायगी ,जैनएक्स बाजार के शुरू हो जाने के बाद कंपनी के २० लाख पेनालिस्तो को सभी बड़ी कपनियो के बेहतरीन उत्पाद बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध होंगे, जिन्हें वो सीधे अपनी SPEAK ASIA की वेबसाइट से अपनी Survay INCOME और E -Wallet INCOME से खरीद सकेगा , नि संदेह जैनएक्स बाजार अर्थ जगत में एक नयी क्रांति ला देगा, और निश्चत ही हम खुशनसीब  है की इस महान बदलाव के साक्छी बनेंगे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

First Sign-in to leave comments

Popular Posts

Followers

जीवन में पतन के लिए कुछ किया जाना आवश्यक नही है, कुछ न ही करें और हाथ पे हाथ धरे बैठे रहें तो भी पतन हो जायेगा, जड़ता अपने आप आ जाती है,पर जीवन अपने आप नहीं होता,मृत्यु बिना बुलाये आ जाती है लेकिन जीवन को बुलावा देना होता है - " ओशो "

ध्यान रहे की जो असफल होने की हिम्मत जुटाते हैं, उनके सफल होने की उम्मीद भी है,लेकिन जो असफलता से बच जाते हैं वो सफलता से भी बच जाते हैं, ये दोनों चीज़े साथ साथ हैं - " ओशो "

क्या आप मानते हैं की इलेक्ट्रोनिक मीडिया आज भारत की सबसे भ्रष्ट संस्थाओं में से एक है

स्टार न्यूज़ और अन्य न्यूज़ चैनल्स को लोगो के हितो से कोई लेना देना नहीं है वो केवल अपने व्यवसायिक लाभ और T.R.P. के लिए कार्य करते हैं

अनशन की नीति गलत नीति है, ये हिंसा का ही छदम रूप है, ये लोकतंत्र की हत्या कर देगी, क्या आप इससे सहमत हैं?