Home | Looking for something? Sign In | New here? Sign Up | Log out

रविवार, 10 जुलाई 2011

अब खाना टॉयलेट सीट पर रख कर खाइए

/ On : 1:37 pm
अभी कल मैंने डोमेक्स का एक नया विज्ञापन देखा , जिसमे डोमेक्स से साफ़ करने के बाद टॉयलेट इतना कीटाणु रहित हो गया की साफ़ करने वाली महिला ने उसे अपने हाथ से ऐसे रगडा जैसे विम बार के विज्ञापन में महिला बर्तन को साफ़ करने बाद रगडती है, और उसके हाथ में एक भी कीटाणु नहीं आया. ये तो सचमुच में हद हो गयी, वह दिन दूर नहीं जब कोई कंपनी ऐसा विज्ञपन दिखायेगी जिसमे उसका प्रोडक्ट इस्तेमाल करने भर से टॉयलेट सीट इतनी साफ़ हो जायगी की आप खाना भी उस पर परोस कर खा सकोगे.
        मुझे ये समझ नहीं आता की मीडिया आम आदमी को क्या मूर्ख समझती है? वैसे वो गलत नहीं समझती, कुछ हद तक तो बात सही भी है ,मीडिया ये जानती है की टीवी अधिकांश मध्य वर्ग का आदमी ही देखता है , तब विज्ञापन भी उसी लेवल के दिखाए जाते हैं ,क्या आप ने कभी मर्सिदिस का विज्ञापन टीवी पर देखा? क्या कारण है की , sony,Apple,के विज्ञापन बहुत कम टीवी पर दिखाए जाते हैं ,इनके विज्ञापन आप को इंग्लिश पेपर, इंग्लिश मग्जीन में ही दिखाई देंगे, डोमेक्स और रिन की सफेदी, निरमा की चमक के विज्ञापनों ही आप को प्राइम टाइम पर दिखाई देंगे , ये विज्ञापन अधिकांशतः इतने बचकाने होते हैं की आप को हंसी आ जायगी.
      मीडिया लोगो को मूर्ख समझ कर बस जहा चाहता है , और जैसा चाहता हांकता है, कोल्ड ड्रिंक्स के विज्ञापनों को ही देख लीजिए, कोई मतलब होता है उनका?  "तुमने अपने थम्सअप के लिए क्या क्या किया है " कोल्ड ड्रिंक न हो गयी सांस के रोगी की दवा हो गयी की अगर नहीं मिली तो मौत हो जायगी, और देखिये " डर के आंगे जीत है" अगर आप डीयू पियोगे तो आप पाहाड से भी कूद जाओगे , इतनी हिम्मत आ जायगी आपमें , कंपनी ये बताये की ऐसा उस में क्या मिला दिया है की आदमी का दिमाग सुन्न हो जायेगा और वो पहाड़ से भी बिना किसी भय के कूद जाएगा, और देखिये " यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रेशोलोजी " अपनी गर्लफ्रेंड की बोरिंग बातो से कैसे बचें ? अगर आप sprite पी लें तो आप जान जाओगे की कैसे बचें,  वैसे आपको क्या लगता है आप जान जाओगे , मै तो नहीं जान पाया, क्या कम्पनी पर केस कर दूं? आप को क्या लगता है की ऐश्वर्य राय लक्स साबुन से नहाती है? वो जिस साबुन से नहाती है उसका आप ने नाम भी नहीं सुना होगा , आप ये भी जानते हो फिर भी लक्स खरीदते हो
        असल में ये सब कुछ भी नहीं है बस मनोविज्ञान है , जिससे मीडिया में माध्यम से भुनाया जाता है , वर्ना कौन मूर्ख होगा जो मात्र ०.७५ पैसे के कार्बोनेटेड वाटर को १० रुपये में खरीद कर पिएगा, लगभग हर जगह यही हाल है , अपने प्रोडक्ट को जनता के बीच रखिये और उस विज्ञापन का पैसा भी उन्ही से वसूल कीजिये , और जनता इतनी मूर्ख की उसके पास कुछ भी सोचने समझने की शक्ति ही नहीं है, जैसा जो बताया जाता है मान लेती है, कम्पनियों के घटिया से घटिया प्रोडक्ट भी विज्ञापनों की आड़ में चल जाते हैं.
         ये धंधा इतना फल फूल रहा है की अगर कोई इस धंधे के बीच में आया तो उसको कैसे भी किसी भी तरह से रास्ते से हटा दिया जाता है,एक नए बदलाव के साथ आई एक कंपनी जिसने प्रोडक्ट को सीधे उपभोक्ता के हाथ में पहुचाने का विजन रखा, और वो थी speak asia. लेकिन बड़े बड़े उधोगपति मीडिया की तलवार ले कर उसके पीछे पड़ गए , आखिर विज्ञापनों के सहारे अपने घटिया प्रोडक्ट्स अब वो कैसे बेच पाएंगे, खत्म हो जायेगी मीडिया की दादा गिरी, अब आप ३२००० की lcd tv की जगह ३२००० में led tv ले सकते हैं, क्यों की यहाँ विज्ञापन का खर्चा लगभग न के बराबर है, अगर २० लाख लोगो का हाथ स्पीक एशिया के साथ न होता तो ये कंपनी भी मिट्टी में मिल गयी होती और ये विजन भी.
       लेकिन एक नया YUG प्रारंभ होने वाला है और हम उसके साक्षी बनेंगे.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

First Sign-in to leave comments

Popular Posts

Followers

जीवन में पतन के लिए कुछ किया जाना आवश्यक नही है, कुछ न ही करें और हाथ पे हाथ धरे बैठे रहें तो भी पतन हो जायेगा, जड़ता अपने आप आ जाती है,पर जीवन अपने आप नहीं होता,मृत्यु बिना बुलाये आ जाती है लेकिन जीवन को बुलावा देना होता है - " ओशो "

ध्यान रहे की जो असफल होने की हिम्मत जुटाते हैं, उनके सफल होने की उम्मीद भी है,लेकिन जो असफलता से बच जाते हैं वो सफलता से भी बच जाते हैं, ये दोनों चीज़े साथ साथ हैं - " ओशो "

क्या आप मानते हैं की इलेक्ट्रोनिक मीडिया आज भारत की सबसे भ्रष्ट संस्थाओं में से एक है

स्टार न्यूज़ और अन्य न्यूज़ चैनल्स को लोगो के हितो से कोई लेना देना नहीं है वो केवल अपने व्यवसायिक लाभ और T.R.P. के लिए कार्य करते हैं

अनशन की नीति गलत नीति है, ये हिंसा का ही छदम रूप है, ये लोकतंत्र की हत्या कर देगी, क्या आप इससे सहमत हैं?