Home | Looking for something? Sign In | New here? Sign Up | Log out

रविवार, 15 मई 2011

स्टार न्यूज़ चैनल T.R.P. और व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के लालच में नैतिक रूप से नीचे गिरा Star News channel morally knocked down to lure of T.R.P. and competition business

/ On : 2:51 am
स्टार न्यूज़ चैनल T.R.P. और व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के लालच में १७ लाख लोगो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूका ,स्टार  न्यूज़ ये सारी झूठी अफवाहे स्पीक एशिया के खिलाफ इस लिए फैला रहा है, क्यों की जल्दी ही स्टार न्यूज़ अपना नया सर्वे ग्रुप उतार रहा है , इसी लिए वो व्यावसायिक लाभ और T.R.P.  के लिए स्पीक एशिया जैसी बड़ी और भरोसेमंद  कंपनी पर चोट कर रहा है, जब की बाजार में सुर्वे करवाने वाली ऐसी कम से कम एक दर्जन कम्पनियां हैं ,और ऐसी कंपनियों के मालिक तक का कोई अता पता नहीं है, वास्तव में ये न्यूज़ चैनल्स अपने व्यावसायिक फायदे के लिए किसी भी हद  तक गिर सकते हैं , और अब इन पर सरकारी लगाम होना बहुत जरुरी है , स्टार न्यूज़ चैनल के पास लोगो की तमाम समस्यों को सरकार तक पहुचने के लिए ५ मिनट तक नहीं है , लेकिन स्पीक एशिया के खिलाफ लगातार ३ दिनों से एक ही न्यूज़ चलाई जा रही  है,
स्टार न्यूज़ का कहना है की Bata , Nestle और ICICI जैसी बड़ी कंपनियां स्पीक एशिया के साथ नहीं जुडी हैं. लेकिन Reebok , Adidas ,Thomas Cook , Levis , IFB , Gitanjali , Provogue जैसी कंपनियों ने GEN X
 बाजार में पिछले ३ दिनों में इतना व्यापार किया है की ,उपभोक्ताओ को माल की डिलीवरी करने में इन्हें कई महीनो का वक़्त लगेगा. और ये कंपनियां अगर स्पीक एशिया से जुडी नहीं हैं तो ये वह क्या कर रही थी.
ये सारा बवेला तब उत्पन्न हुआ जब स्पीक एशिया के कुछ धुरंदरो और स्टार न्यूज़ के कुछ लोगो के बीच किसी बात को ले कर गरमा गरम बहस छिड गयी, और स्टार न्यूज़ ने इसे ब्रेकिंग न्यूज़ बना डाला
ये पूरी न्यूज़ के पीछे R.M.P. ( real money power ) है
R.M.P ने इस न्यूज़ को चलने के लिए स्टार न्यूज़ को पैसे दिए हैं 
स्टार न्यूज़ ने इसके लिए कुल १ करोड़ १७ लाख रुपये  R.M.P से लिए हैं
कुछ स्पीक एशिया से जुड़े हुए पेनालिस्तो ने ये दावा किया है की उनके पास स्टार न्यूज़ और R.M.P के बीच केबिन में हुए समझौते की orignal recording है

स्पीक एशिया १७/०५/२०११ मंगलवार को स्टार न्यूज़ को और अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब अब तक की सबसे बड़ी प्रेस कांफ्रेंस में देगा 

अतः आप बिलकुल न घबराएँ और स्पीक एशिया के साथ बने रहें, और ऐसे न्यूज़ चैनल्स को बिलकुल भी  T.R.P.  न देते हुए देखना बंद कर दें 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

First Sign-in to leave comments

Popular Posts

Followers

जीवन में पतन के लिए कुछ किया जाना आवश्यक नही है, कुछ न ही करें और हाथ पे हाथ धरे बैठे रहें तो भी पतन हो जायेगा, जड़ता अपने आप आ जाती है,पर जीवन अपने आप नहीं होता,मृत्यु बिना बुलाये आ जाती है लेकिन जीवन को बुलावा देना होता है - " ओशो "

ध्यान रहे की जो असफल होने की हिम्मत जुटाते हैं, उनके सफल होने की उम्मीद भी है,लेकिन जो असफलता से बच जाते हैं वो सफलता से भी बच जाते हैं, ये दोनों चीज़े साथ साथ हैं - " ओशो "

क्या आप मानते हैं की इलेक्ट्रोनिक मीडिया आज भारत की सबसे भ्रष्ट संस्थाओं में से एक है

स्टार न्यूज़ और अन्य न्यूज़ चैनल्स को लोगो के हितो से कोई लेना देना नहीं है वो केवल अपने व्यवसायिक लाभ और T.R.P. के लिए कार्य करते हैं

अनशन की नीति गलत नीति है, ये हिंसा का ही छदम रूप है, ये लोकतंत्र की हत्या कर देगी, क्या आप इससे सहमत हैं?