Home | Looking for something? Sign In | New here? Sign Up | Log out

रविवार, 16 जनवरी 2011

" स्पष्ट आवाज़ " समाचार पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

/ On : 10:10 pm
लखनऊ से प्रकाशित " स्पष्ट आवाज़ " समाचार पत्र में दिनांक 14/11/2010 को स्पीक एशिया से जुडी हुई खबर को प्रमुखता से छापा गया. अखबार में प्रकाशित उसी खबर का Screen Shot यहाँ देखा जा सकता है

2 comments:

माहरा समाज और छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा…

क्या स्पिक एशिया वापस स्टार्ट होगा? मुझे लगता
क्या स्पिक एशिया वापस स्टार्ट होगा? मुझे लगता है कि ए नही होगा. सब मल्टी लेबल मार्केटिंग का यही तरीका है कि लोगों से पैसा लो जब अरबों रुपये हो जाए तो किसी ना किसी बात का बहाना बनाकर बंद कर दो. बहाना सभी कंपनियों का भिन्न भिन्न हो सकता है परन्तु उदेस्य एक ही है पैसा खाओ. मैंने स्पिक एशिया, ऑन लाइन वर्ल्ड सर्वे, प्रतिभा ग्रुप्स सर्वे, वर्ल्ड विजन ( आर एम पी ) हेवनली इंटर डीनोमिनल मिशन ट्रस्ट, लिटिल लैंप बप्तिस्ट चर्च, प्रेमा भारती चैरिटेबल ट्रस्ट. राम सर्वे, और इसी तरह 10 कंपनियों में पैसा डाला परन्तु सब डूब गया. मित्रों कुछ सेल्फ कीजिये ये सब मिला तो ठीक है परन्तु ऐसा विजनेश फिर दुबारा जॉइन मत करना. आज मेरे घर के सामने हर दिन लगभग 100 के आस पास आते जाते हैं छुप छुप के थक चुका हूँ और अब विंदास बेसर्म कि तरह निकलता हूँ. पुलिश थाना में रिपोर्त लिखाने से क्या कुछ फयदा होगा? मेरे पास बैंक डिपॉजिट का स्लीप है उस आदमी को पैसा भेजने का कि उसके एकाउंट में मैंने पैसा डाला है जिसने मुझे इस तरह के विज़नेश में पैसा डलवाया है.

दयाल नानवेज ट्रेन पार्सल सर्विस ने कहा…

कृपया इस नम्बर पर ही फोन मिलाएं 8932047653

दोस्तों इस महगाई के दौर में अपना खर्चा , घर का खर्चा निकलने में ही दिक्कत होती है आप बड़ी (amway ,rmp ,etc ) नेट्वोर्किंग कैसे करेंगे l मान लिया ज्वाइन भी कर लिया तो upline तुरंत लिस्ट मांगता है पार्ट टाइम पार्ट टाइम बोलकर फुल टाइम घसीट लेता है l चूंकि आप पैसा लगा चुके होते हैं तो बड़े मन से लग भी जाते हैं l 70 / लीटर तो केवल पेट्रोल ही है आप फूकते रहते हैं केवल इस उम्मीद में की हम भविष्य बना रहे हैं l और चूंकि पैसा लम्बा निवेश कराना है इसलिए क्लाइंट भी आपको दौड़ा दौड़ा कर मार डालते हैं l
दोस्तों अब युग आ गया है ऑनलाइन mlm का लेकिन इतनी कंपनियो(ramsurvey ,speakasia , etc ) ने धोखा दे दिया है की कोई भी लम्बा रिस्क लेने को तैयार ही नहीं l हमने इतने ऑनलाइन ब्लॉग पढ़े सबमे कोई पिन बेच रहा है ,कोई पुछ रहा है paiment request कब से होगी ,कोई ऑफिस का पता पुछ रहा है l मतलब जो कमा रहा है वो भी परेशान और जो नहीं वो भी परेशान l सच्चाई तो ये है दोस्तों की कंपनी सारी गोट अपने हाथो में लिए रहती हैं हम और आप तो बस मोहरा बन कर रह जाते हैं l
कई बार तो सोचा की(मै अखिलेश्वर दयाल शर्मा 8932047653 ) mlm की दुनिया ही छोड़ दे और अपने काम को ही केवल करें l फिर एक चीज याद आई की अपने काम में सीमित आय को असीमित नहीं बना सकते क्यों की हैण्ड नहीं मिलेंगे l अपने काम को जितना बढ़ाना चाहेंगे उतनी ही पूंजी की जरुरत पड़ेगी l तब दिल से आवाज आई की mlm नहीं छोड़ना है l हाँ लाइफ में यदि संतुस्ट हो जाएं तो mlm की कोई जरुरत नहीं l लेकिन mlm को part time ही start करना हैlllll


ऑनलाइन सर्च करता रहा करता रहा कुछ नहीं मिला की जिसको ज्वाइन कर सकू l यदि कंपनी मजबूत है तो पैसे जादा लगाने हैं और यदि कम पैसे का प्लान है तो कंपनी के पेमेंट का कोई भरोसा नहीं l और तभी दिखा एक प्लान जो पब्लिक लिमटेड लगा l जिसको केवल पब्लिक के लिए ही बनाया गया है l इसमें बहुत छोटा अंश कंपनी को जाता है बाकि सब हम लोगो के बीच ही बट जाता हैl आप पहले प्लान देख लीजिए और सबसे नीचे जाकर ( join now ) पर join kar leejie . फिर इसी पेज पर आइए मै आपको सारे positive और nigative पहलुओ को नीचे डिस्कस किए देता हू l प्लान के लिए लिंक पर क्लिक करें
http://beerich.biz/Default.aspx?name=PqY2ya1yJac=
हाँ अब आपने यदि सही से प्लान देख लिया है तो नीचे पढ़िए कुछ बाते और clear हो जाएंगी
दोस्तों 2 हफ्ते लगा दिए केवल ये समझने के लिए की जिसका पैसा लगवाऊंगा उसका पैसा मर ना जाए जब की दोस्तों 600 / तो तुरंत लगा कर ज्वाइन कर सकता था l तो दोस्तों आइए एक अच्छे upline (अखिलेश्वर दयाल शर्मा 8932047653 ) के साथ जो आपको पूरी मदद कर सके आपके साईट के pramotion में l दोस्तों ये कंपनी कभी भाग नहीं सकती जब तक google रहेगा तब तक आपकी website link रहेगी l आप साईट प्रमोट करते रहेंगे लोग जुड़ते रहेंगे l चूंकि पमेंट direct आपके account में आ रहा है कंपनी को देना नहीं है इसलिए कंपनी कभी बैमानी कर ही नहीं सकती l
कंपनी ने प्लान में केवल 10 logo को direct जोड़ने का प्लान समझाया है जब की आप अनगिनत लोगो को direct जोड़ सकते हैं l इसलिए इसमें 600 / कई बार लगाने की जरुरत भी नहीं है (दूसरी कम्पनी की भाषा में कहे तो कई id लेने की जरुरत नहीं है )l एक ही website ( id )से आप जिन्दगी भर काम कर सकते हो l
आप ही जैसा mlm business में इमानदारी से काम करने वाला akhileshwar dayal sharma ( ad sharma 8932047653 ) और बढियां से प्लान समझने के लिए फोन करे l
मेरे ज्वाइन करने का सबसे बड़ा कारन - पहला - 600 / rs लगाकर आल इंडिया व्यापार करने का मौका दूसरा कंपनी किसी मेम्बर का पैसा मार ही नहीं सकतीतीसरा- कंपनी कहती है १ महीने में मै कहता हु यदि १ साल में भी आप 10 लाख कमा लेते हैं तो 80 हज़ार रुपया महिना हो गया l चौथा सबसे बड़ा कारण - दोस्तों इस कंपनी को करने में कही ego hurt नहीं हो रहा है l जब आप किसी कंपनी से जुड़ते है (जैसे बीमा,amway ,rcm ,etc ) तो सबसे पहले आप अपने रिलेटिव,दोस्त, के पास जाते है और उनका जवाब होता है ये कौन सा काम पकड़ लिया कुछ और करो ll सच्चाई ये है की कोई किसी का खर्चा नहीं चलाता फिर भी राय फ्री में दे देते हैं l इसमें आपको किसी के पास जाने की जरुरत ही नहीं है l बस आपको online बैठ कर अपनी साईट को प्रमोट करना है जिसमे हम आपकी पूरी मदद करेंगे (अखिलेश्वर दयाल शर्मा 8932047653)

एक टिप्पणी भेजें

First Sign-in to leave comments

Popular Posts

Followers

जीवन में पतन के लिए कुछ किया जाना आवश्यक नही है, कुछ न ही करें और हाथ पे हाथ धरे बैठे रहें तो भी पतन हो जायेगा, जड़ता अपने आप आ जाती है,पर जीवन अपने आप नहीं होता,मृत्यु बिना बुलाये आ जाती है लेकिन जीवन को बुलावा देना होता है - " ओशो "

ध्यान रहे की जो असफल होने की हिम्मत जुटाते हैं, उनके सफल होने की उम्मीद भी है,लेकिन जो असफलता से बच जाते हैं वो सफलता से भी बच जाते हैं, ये दोनों चीज़े साथ साथ हैं - " ओशो "

क्या आप मानते हैं की इलेक्ट्रोनिक मीडिया आज भारत की सबसे भ्रष्ट संस्थाओं में से एक है

स्टार न्यूज़ और अन्य न्यूज़ चैनल्स को लोगो के हितो से कोई लेना देना नहीं है वो केवल अपने व्यवसायिक लाभ और T.R.P. के लिए कार्य करते हैं

अनशन की नीति गलत नीति है, ये हिंसा का ही छदम रूप है, ये लोकतंत्र की हत्या कर देगी, क्या आप इससे सहमत हैं?