Home | Looking for something? Sign In | New here? Sign Up | Log out

सोमवार, 30 मई 2011

भारतीय इलेक्ट्रोनिक मीडिया देश की सबसे भ्रष्ट संस्थाओ में से एक Indian electronic media is one of the nation's most corrupt institutions.

आज की तारीख में  भारतीय इलेक्ट्रोनिक मीडिया देश की सबसे भ्रष्ट संस्थाओ में से एक है. speakasiaonlineindia.blogspot.com/ द्वारा दुनिया भर में हुए एक ऑनलाइन सर्वेक्चन में 86% लोगो ने स्टार न्यूज़ को T.R.P. और व्यावसायिक लाभ के लालच में नैतिक  रूप से नीचे गिर जाने का दोषी माना, केवल 8% लोगो ने ही स्टार न्यूज़ की इस मुहीम का समर्थन किया, जबकि 5% लोगो ने इस पर कोई मत प्रकट नहीं किया.
        आये हुए परिणाम कोई आश्चर्य प्रकट नहीं करते , मीडिया पर उंगलियाँ कोई आज से नहीं उठ रही हैं, जब न्यूज़ की ताकत निजी हाथो में गयी, उसी दिन से इसका पतन प्रारंभ हो गया,मीडिया की ताकत का इस्तेमाल निजी एवं व्यवसायिक हित के लिए होने लगा .
       ज्यादा दिन नहीं हुए जब आईपीओ में रिलायंस पॉवर के के उतरने के दो हफ्ते पहले से ही मीडिया ने इसका ऐसा प्रचार प्रसार किया की जिस दिन मार्केट में इसके शेयर खुले तो वो ४५० पर थे, लेकिन शाम होते होते १०० से भी नीचे चले गए और हजारो निवेशको को कार्डियोलोजी में भर्ती होना पड़ा. और ऐसे समय में मीडिया चुप हो कर बैठ गया, मीडिया को जो लाभ relince को पहुचना चाहिए था वो पहुच चुका था.
       मीडिया के गैर ज़िमेदाराना व्यवहार का का पता एक और घटना से चलता है , जब दिल्ली में मेट्रो ट्रेन का प्रारंभ होने वाला था और मीडिया ने बड़े ही मूर्खता पूर्ण ढंग से केवल T.R.P. के लिए इसकी ऐसी न्यूज़ प्रसारित की कि पहले ही दिन लाखो कि भीड़ मेट्रो ट्रेन में सफ़र करने के लिए टूट पड़ी, नतीजा ये हुआ कि लोगो ने ट्रेन के दरवाजे तक तोड़ डाले, महिलाओ के साथ तो हद दर्जे के अभद्रता हुई, बाद में प्रशासन को इसे संभालने में नाको चने चबाने पड़े, और मीडिया को जो चाहिए था वो उसे मिल चूका था, अतः वो पहले कि तरह ही हाथ झाड कर किनारे खड़ा हो गया .
       वास्तव में भारतीय इलेक्ट्रोनिक मीडिया निहायत ही गैर जिम्मेदाराना , भ्रष्ट, और मूर्ख लोगो कि जमात है , जो अपने, अपने मालिको, अपने व्यावसायिक समर्थको, एवं समर्थन करने वाली राजनीतिक पार्टियों के हितो के अनुरूप ही न्यूज़ प्रकाशित करती हैं,. लोक सभा के चुनाव हो या प्रधानी के , आप किसी भी न्यूज़ चैनल को केवल एक घंटे देख कर इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आमुख चैनल किस पार्टी का समर्थक है .
       हाल ही में स्पीक एशिया से जुड़े २० लाख परिवारों अर्थात १ करोड़ लोगो के हितो के साथ जिस प्रकार स्टार न्यूज़ चैनल ने खेल खेला है, वो एक इतिहास बन गया है, अपने एक नए survey group को उतारने से पहले इस छेत्र की मास्टर कम्पनी के ऊपर मीडिया कि ताकत का जिस तरह से अनैतिक उपयोग किया गया,उसे पूरे भारत कि जनता ने देखा. स्टार न्यूज़ को १ करोड़ लोगो से कोई मतलब नहीं है,उसे केवल अपने मालिको के अरबो रुपये के लाभ दिखाई देते हैं
       स्पीक एशिया के खिलाफ स्टार न्यूज़ द्वारा चलाये गए इस अभियान का पूरे देश में जिस तरह का विरोध हुआ उससे इस बात का तो अंदाज़ा लगाया ही जा सकता है कि आने वाले दिनों में भारत सरकार इन निजी न्यूज़ चैनल्स पर अवस्य ही लगाम लगाएगी. अन्यथा ये पूरे लोकतंत्र के लिए खतरा बन जायंगे, गुजरात के दंगो कि आग को भड़काने के लिए इन निजी न्यूज़ चैनल्स कि संलिप्तता को नाकारा नहीं जा सकता है, क्यों कि ये ध्यान रहे कि व्यावसायिक हित सदैव से ही ,नैतिकता, भाईचारा और लोकतंत्र से ऊपर रहें हैं और रहेंगे.

 copyright material © Copyright 2009-2011 Copyright .in - All Rights Reserved 

स्पेअक एशिया से जुड़े आपके 24 प्रश्नों के उत्तर

1. Speakasia Online Pte Ltd. has been black listed by Singapore’s Registrar of Companies? Is that true?
No, absolutely false. The company has not been blacklisted ever. People have misconstrued the (X ) sign ACRA had given on their site for delay in filing the annual returns, last year. The returns for this FY 10-11 will be filed after the year end on 31st May and this status will change.

2. Who are the promoters of Speakasia Online Pte Ltd.?

Speak Asia is owned by a holding company – Podium Ring International Ltd , registered in BVI , is owned and controlled by Ms Harender Kaur and Associates.

3. Is Speakasiaonline registered under Indian Companies Act also?
No, Speak Asia is not registered as a company in India as it is not a PE ( permanent Establishment ) . The nature of business is such that legally the need for a PE does not arise as per prevailing laws in India. However to effectively support the business in India, Speak Asia is now going to open a PE in India soon, as has been announced in the press conference by CEO India – Manoj Kumar.

4. Do we have any registered office or contact office of Speakasia Online in India?
No , Speak Asia does not have its office or its own contact office in India . Its business model is such that it has vendors for call center, Support , Marcom , Technology and Training who have respective legal business entities in India .

5. Who is heading Indian operations of Speakasia Online?
W.e.f 15th May 2011, Mr Manoj Kumar has taken charge as the CEO India .

6. Can Speakasia Online show its financial results of last few financial years?
Annual financial results filed by the company thus far are available on ACRA site . We complete full one year of active operations on 31st May ,2011 and will file the returns .

7. Can speakasia online show its tax returns?
Speak Asia does not collect any money from India and thus does not have any bank accounts here . The Collecting Representatives ( CR ) for ‘Surveys Today’ ezine have paid service tax against remittances made to HVP. Over 68Cr of Service Tax was paid in the FY 2010-11 for the business done in India . Tax returns for the same have been filed with service tax deptt .

8. Who are the clients for whom Speakasia Online conduct surveys? Can we have the list of those clients?
Panel Business operates on the lines of multiple exchanges where panel providers are pooled in and the clients can take their pick of the panels based on their profile requirement directly or through brokers. The panel profile can be based on demographics and many other parameters. The selected profiled panel is picked up like in any other exchange and the work is allocated to them. Hence the panels cannot know the clients name directly. (e.g. in a stock exchange we buy stocks but at the time of buying we do not know who is selling those stocks)
This is a confidential data hence the names have not been publically disclosed .However our books of accounts clearly show the details of income from panel business and the agencies who gave us work . The same is being submitted to concerned Govt authorities in India as a proof of income .

9. What is the business structure for Speakasia Online? How is money distributed to panelist?
Speak Asia is creating a community of consumers which earns rewards points by participating in companies activities ( e.g -ezine sales , surveys filling , product referrals / sales , advertising based surveys , self development training programs ) on the website and burns those earned reward points for purchase of products and services from the website . The company’s business model is to make profits from product and service sales after providing for the cost of servicing the reward points.
Speak Asia gets research done ‘on’ and ‘for’ different companies , products and services ; panelists earn reward points (RP) for participating with their valuable opinions in the surveys.
Effective June- July 2011 , advertisement based revenues will start where panelists earn reward points (RP) for watching the ads carefully and giving them feedback on the same.

Products are available with Speak Asia at special rates; panelists earn through saving on purchase or reselling of products.

The Reward Points thus earned are redeemed through consumption of product and services offered by the company . Panelists can buy products ( such as mobile, LCD … aptly demonstrated in recent GenX bazaar at Goa where over 4,00,000 reward points were used by just 3000 panelists for buyin
g goods ) . They can also buy subscription codes for distribution. The left over reward points can be encashed on request made on the website . All cash requests are processed through the bank and money is sent from Singapore to respective banks through TT .

10. Is any background check of panelist is done by the Speakasia Online? What if distributors and franchisee holders are using fake names and id?
Yes , every panelist is required to provide his mobile number and bank account details in his profile which are already validated by respective agencies who have a system in place .

11. What is the relationship between franchisee holder/ distributor and the company? Are they the legally authorised represetatives of the Company in India?
The Distributors have an agreement with HVP Singapore for selling subscription of Surveys Today ezines . The subscription number / code is used for registering on the SAOL website .The distributors are also required to provide basic training to Panelists for using SAOL site effectively . These distributors are authorized representative of HVP Singapore .

12. From which country the payment is made to panelists? If it is India, then on whose name bank accounts are being operated?
Payment to the Panelists in India is being made from Singapore through bank TT. There is no Bank Account of SAOL in India

13. Are the RBI guideline’s regarding to foreign exchange being complied, if the payments are made to panelist from outside the Country?
Yes , vide Master Circular No. 01/2010-11 dated 01.07.2011 issued by RBI in respect of Misc Remitance to India

14. Can Speakasia online show its legal/incorporation documents?
Yes , Annexure1 is attached

15. Subscription money paid by the panelist is deposited into whose bank accounts? 
Money is deposited in the bank account of the distributors. These distributors in turn remit the money to HVP Singapore using the services of collection representatives ( CR ) using RBI authorized banks .

16. Has Speakasia online obtained any permission from SEBI to run a collective investment scheme, which promise assured returns?
Speak Asia does not run a collective investment scheme . Our panelists promote sales of Surveys Today ezine , work on the website , buy & refer products and services. This does not fall into the category of collective investment scheme. Thus no such permission is required from SEBI .

17. Are there any legal cases pending against Speakasia Online in Singapore, India or any other jurisdiction? What are the status of such cases?
None till date

18. What recourse does the panelist have if speakasia online stops making payment to them?
The company reserves in its accounts amounts equal to estimated payments for the month at the beginning of every month . and has offered to put funds equivalent to its 2 months payouts , in an escrow account which can be used for making any payment to the panelist.

19. What is a relationship between Haren Technologies and Speakasia Online?
Speak Asia Online was earlier named as Haren Technology Pte Ltd which was incorporated on 15/12/2006

20. Are the same types of surveys conducted by Speakasia Online in Singapore also?
The operations in Singapore are limited and the panel size is very small. Thus no surveys are being done there. In July 2011 we plan to actively acquire new panels in Singapore , Malaysia , Indonesia and Philippines for which a new office has already been acquired in Singapore.

21. In which all countries does Speakasia Online have its presence?
Being an online activity the company panelists have registered from many countries such as Australia , Singapore , Bangladesh , India , Malaysia , Phillipines , Indonasia , .. just to name a few . Full scale activities of the company have commenced in India and other will follow soon .

22. Why Speakasia Online has stopped its working in Bagladesh?
The company is yet to officially start the business directly in Bangladesh and is studying the laws and other statutory requirements before going there with direct presence.

23. What all legal actions have been taken by Speakasia Online to protect its image in India and all over the world?
We have approached all legal and governmental authorities in India ( such as PMO , Ministries of Finance , Company Affairs , Home Affairs and Law enforcement authorities ) through official communication for presenting our business , financial and legal framework.
Further ,we have engaged the best of the breed organizations in their respective fields such as Management Consulting , PR, Legal , Tax compliances , Marketing Communication , Training etc .

24. Is it a fake company?
No , it is a legal entity registered in Singapore . This is validated in annexure 1
Posted by Team True Panelists

बुधवार, 18 मई 2011

i-next समाचार 17/05/2011 को पत्र में स्पीक एशिया के लिए छपी खबर

LUCKNOW (16 May): किसी का विश्वास डोल गया तो किसी ने अपने कदमों को रोक लिया. स्पीक एशिया पर मचे बवंडर को शांत करने के लिए कंपनी के दिग्गजों ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. दो घंटे से ज्यादा समय तक चली इस प्रेस कांफ्रेस को कंपनी की ऑफीशियल वेबसाइट पर लाइव दिखाया गया जिसे स्पीक एशियंस ने बड़े गौर से देखा.
चिपके रहे टीवी से
न तो इलेक्शन रिजल्ट और न ही व‌र्ल्ड कप का मुकाबला फिर भी लोग टीवी और वेबसाइट से ऐसे चिपक कर बैठे दिखे जैसे कि कोई अहम फैसला आना हो. मुंबई में स्पीक एशिया की प्रेंस कांफ्रेंस के पल पल का हाल जान रहे महेश कहते हैं कि कंपनी कहीं से भी गलत नहीं है. उसकी बातों को इलेक्ट्रानिक चैनल ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया. जबकि लाइव कांफ्रेंस देख रहे तारिक कहते हैं कि फिर बाटा और एयरटेल ने कंपनी के सर्वे को क्यों नकारा यहीं से शक की गुंजाइश पैदा होती है. कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विवेक गौतम का कहना है कि बिजनेस मॉडल फाइव पी पर आधारित है. आने वाले समय में कंपनी का इरादा नये और इनोवेटिव प्रोडक्ट को पेश करना है. कंपनी ने लास्ट फाइनेंशियल ईयर में 12 करोड़ रुपए का नेट प्राफिट गेन किया है. रिटेल सेक्टर की कुछ दिग्गज कंपनियां को स्पीक एशिया से डर लग रहा है और इसीलिए यह सब कुछ किया जा रहा है.
खुद को साबित किया
वह कहते हैं कि आज तक किसी एक स्पीक एशियन की एक भी शिकायत नहीं आई है. हमने जितना अर्न किया है उतना लोगों को दिया है. सिर्फ कुछ ही दिनों में 26 हजार से ज्यादा टीवी सेट और हजारों एन्ड्रायड मोबाइल फोन बेच कर हमने सिद्ध कर दिया कि हम क्या कर सकते हैं. कंपनी सारे कानून का पालन करती है और कहीं से भी गलत नहीं है. जिस मैग्जीन के लिए पैनलिस्ट से पैसे लिये जाते हैं वह देश के बाहर प्रिंट होती है. इसलिए ब्रांडकास्टिंग और दूसरे कानून इस पर एप्लीकेबिल नहीं होते. विवेक के मुताबिक कंपनी ने इंडिया में ट्रेनिंग और टेक्नोलॉजी पर करोड़ों रुपए का निवेश किया है. उनका दावा है कि देश से पैसा गया नहीं है बल्कि ज्यादा पैसा देश में आया है. सर्वे आज की जरूरत है और इंडिया में चार करोड़ पैनलिस्ट की जरूरत है जबकि यहां सिर्फ 20 लाख पैनेलिस्ट ही हैं. इसलिए यहां बहुत वैक्यूम है.

More companies

स्पीक एशिया की सर्वे बिजनेस माडयूल को कैश कराने के लिए और भी बहुत सी सर्वे कंपनियों ने अपनी अपनी एक्टीविटी शुरू कर दी है. कोई 6 हजार रुपए में चार हजार वापस दे कर बायनरी वाल्यूम पर कमीशन दे रहा है तो कोई 2 हजार में ज्वाइनिंग. सर्वे लांच कर चुकी या फिर करने जा रही कंपनियों में उस कंपनी का भी नाम है जिसके इलेक्ट्रानिक चैनल ने इस बवंडर को जन्म दिया है. जो सर्वे कंपनियां तेजी से लोगों में लोकप्रिय हो रही हैं उनमें गल्फ सर्वे, स्टार पैनल, अवाइसो और एफसीएल शामिल हैं.

रविवार, 15 मई 2011

स्टार न्यूज़ चैनल T.R.P. और व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के लालच में नैतिक रूप से नीचे गिरा Star News channel morally knocked down to lure of T.R.P. and competition business

स्टार न्यूज़ चैनल T.R.P. और व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के लालच में १७ लाख लोगो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूका ,स्टार  न्यूज़ ये सारी झूठी अफवाहे स्पीक एशिया के खिलाफ इस लिए फैला रहा है, क्यों की जल्दी ही स्टार न्यूज़ अपना नया सर्वे ग्रुप उतार रहा है , इसी लिए वो व्यावसायिक लाभ और T.R.P.  के लिए स्पीक एशिया जैसी बड़ी और भरोसेमंद  कंपनी पर चोट कर रहा है, जब की बाजार में सुर्वे करवाने वाली ऐसी कम से कम एक दर्जन कम्पनियां हैं ,और ऐसी कंपनियों के मालिक तक का कोई अता पता नहीं है, वास्तव में ये न्यूज़ चैनल्स अपने व्यावसायिक फायदे के लिए किसी भी हद  तक गिर सकते हैं , और अब इन पर सरकारी लगाम होना बहुत जरुरी है , स्टार न्यूज़ चैनल के पास लोगो की तमाम समस्यों को सरकार तक पहुचने के लिए ५ मिनट तक नहीं है , लेकिन स्पीक एशिया के खिलाफ लगातार ३ दिनों से एक ही न्यूज़ चलाई जा रही  है,
स्टार न्यूज़ का कहना है की Bata , Nestle और ICICI जैसी बड़ी कंपनियां स्पीक एशिया के साथ नहीं जुडी हैं. लेकिन Reebok , Adidas ,Thomas Cook , Levis , IFB , Gitanjali , Provogue जैसी कंपनियों ने GEN X
 बाजार में पिछले ३ दिनों में इतना व्यापार किया है की ,उपभोक्ताओ को माल की डिलीवरी करने में इन्हें कई महीनो का वक़्त लगेगा. और ये कंपनियां अगर स्पीक एशिया से जुडी नहीं हैं तो ये वह क्या कर रही थी.
ये सारा बवेला तब उत्पन्न हुआ जब स्पीक एशिया के कुछ धुरंदरो और स्टार न्यूज़ के कुछ लोगो के बीच किसी बात को ले कर गरमा गरम बहस छिड गयी, और स्टार न्यूज़ ने इसे ब्रेकिंग न्यूज़ बना डाला
ये पूरी न्यूज़ के पीछे R.M.P. ( real money power ) है
R.M.P ने इस न्यूज़ को चलने के लिए स्टार न्यूज़ को पैसे दिए हैं 
स्टार न्यूज़ ने इसके लिए कुल १ करोड़ १७ लाख रुपये  R.M.P से लिए हैं
कुछ स्पीक एशिया से जुड़े हुए पेनालिस्तो ने ये दावा किया है की उनके पास स्टार न्यूज़ और R.M.P के बीच केबिन में हुए समझौते की orignal recording है

स्पीक एशिया १७/०५/२०११ मंगलवार को स्टार न्यूज़ को और अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब अब तक की सबसे बड़ी प्रेस कांफ्रेंस में देगा 

अतः आप बिलकुल न घबराएँ और स्पीक एशिया के साथ बने रहें, और ऐसे न्यूज़ चैनल्स को बिलकुल भी  T.R.P.  न देते हुए देखना बंद कर दें 

घबराएँ नहीं, स्पीक एशिया के साथ बने रहें, Do not panic, stay with Speak Asia,

Do not panic, stay with Speak Asia

Dear Speak Asians,

I am sure that just like the team and management of Speak Asia you too must have viewed the motivated, misconceived and baseless news item relating to Speak Asia on Star News channel.

We are shocked to see the extremely malicious, derogatory and defamatory allegations levelled therein. The entire story appears to be planted by them due to a business rivalry with Speak Asia.

We would like to reassure all of you that there is no truth or substance in these unfounded allegations and necessary instructions have already been issued to take all possible legal actions against the channel.

Please be assured that we will not allow any organization or individual to impede and hamper the well-earned image, trust and respect of Speakasia and thereby attempt to impede its progress and growth. Such attempts will be met with the most stringent legal action.

As always we stand committed to our objectives, ideals and commitments and assure you of our continuous support.

With warm regards,
Haren (Harinder Kaur)
Chairperson


सोमवार, 9 मई 2011

जाने speak asia में register कैसे करें step by step

जाने speak asia में register कैसे करें step by step
१. सर्वप्रथम http://www.speakasiaonline.com पर जा कर Register पर क्लिक करें





२. इसके बाद  दिए  गए चित्र के अनुसार पूरा फॉर्म भरें

 अ. Sponsor User ID :  इसमें  Indiaspeaks भरें, इससे आप मेरी Downline से जुड़ जायेंगे
Confirm Sponsor User  इसमें पुनः Indiaspeaks भरें
Subscription Code No : इसमें 220$ का वो कोड भरें जिससे आप ने अपने नजदीकी franchise से ख़रीदा  हो.
Applicant’s Email : अपना ईमेल भरें
Confirm Applicant's Email:  अपना ईमेल पुनः भरें
Country :  Dropdown मेनू से India चुने
State :  अपना राज्य चुनें
इसके बाद image code कोसही सही भर कर continue पर क्लिक करें


पेज २

 
Account details

पेज २ पर सबसे पहले अपना मनपसंद user id  डालें
placement में अपने स्पोंसर के लेफ्ट या राईट में कहा रहना चाहते है उसे चुनें
अपना मनपसंद password डालें
नॉमिनी में अपने माँ, पिता , भाई  का नाम डालें
नॉमिनी के साथ अपना सम्बन्ध लिखें, जैसे की mother , son ,father , brother ets .

Personal details

अपना पूरा नाम लिखें
अपनी जन्मतिथि भरें
अपने शहर का नाम भरें
अपना फ़ोन नंबर भरें
अपना कोई अन्य ईमेल भरें
अपने घर का पता भरें
अपना पोस्टल कोड भरें

Bank details

इसे बाद में भी भरा जा सकता है इस लिए अभी खाली छोड़ दें
image कोड सही सही भर कर continu करें

 पेज ३



.पेज २ में आप ने जो भी जानकारी भरी थी, वाही जानकारी एक कंप्यूटर फॉर्म के रूप में आप के सामने आ जाती है ,अगर भरी गयी details आप को सही लगती है तो continu कीजिये.
.continu करते ही आप SPEAK Asia में register हो जाते है और आप की user id और password की details आप की email id और फ़ोन नंबर पर पहुच जाएगी
.इसी user id और password का इस्तेमाल आप login करने मे कीजिये और हर बुधवार को अपने survey भरिये

Popular Posts

Followers

जीवन में पतन के लिए कुछ किया जाना आवश्यक नही है, कुछ न ही करें और हाथ पे हाथ धरे बैठे रहें तो भी पतन हो जायेगा, जड़ता अपने आप आ जाती है,पर जीवन अपने आप नहीं होता,मृत्यु बिना बुलाये आ जाती है लेकिन जीवन को बुलावा देना होता है - " ओशो "

ध्यान रहे की जो असफल होने की हिम्मत जुटाते हैं, उनके सफल होने की उम्मीद भी है,लेकिन जो असफलता से बच जाते हैं वो सफलता से भी बच जाते हैं, ये दोनों चीज़े साथ साथ हैं - " ओशो "

क्या आप मानते हैं की इलेक्ट्रोनिक मीडिया आज भारत की सबसे भ्रष्ट संस्थाओं में से एक है

स्टार न्यूज़ और अन्य न्यूज़ चैनल्स को लोगो के हितो से कोई लेना देना नहीं है वो केवल अपने व्यवसायिक लाभ और T.R.P. के लिए कार्य करते हैं

अनशन की नीति गलत नीति है, ये हिंसा का ही छदम रूप है, ये लोकतंत्र की हत्या कर देगी, क्या आप इससे सहमत हैं?